अजय देवगन की वजह से आज भी कुंवारी हैं 'क्रू' एक्ट्रेस तब्बू, एक्ट्रेस ने खुद बताई थी हैरान करने वाली वजह
Crew Actress Tabu: फिल्म क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. इस फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस में एक तब्बू जिनका करियर आज भी हिट है. तब्बू आज भी कुंवारी हैं और जिसकी वजह उन्होंने एक शो में बताई थी.
Crew Actress Tabu: 29 मार्च को फिल्म क्रू सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन लीड एक्ट्रेसेस हैं जो एयरहोस्टेस का रोल प्ले कर रही हैं. पूरी फिल्म इन तीनों के ईर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया है. वहीं एक्ट्रेस तब्बू के काम को भी खूब सराहा जा रहा है. तब्बू करीना और कृति दोनों से बड़ी हैं फिर भी कुंवारी हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कई साल पहले एक बात कही थी.
कुछ साल पहले तब्बू जब अजय देवगन के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में आई थीं. उस दौरान कपिल ने उनसे शादी ना करने की वजह पूछी तो एक्ट्रेस ने इसके पीछे का दिलचस्प किस्सा सुनाया. ये किस्सा अजय देवगन से जुड़ा है क्योंकि तब्बू और अजय कॉलेज फ्रेंड्स हैं. इन्होंने साथ में कई फिल्में भी की हैं जो सफल रहीं.
'क्रू' एक्ट्रेस तब्बू ने क्यों नहीं की शादी?
कपिल शर्मा ने जब तब्बू से पूछा था, 'आप इतनी खूबसूरत हैं, टैलेंटेड हैं तो अभी तक लाइफ में कोई आया क्यों नहीं? शादी क्यों नहीं की आपने?' इसपर तब्बू ने अजय देवगन की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'इनसे पूछिए...' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'कॉलेज में जब कोई लड़का मुझे प्रपोज करने आता था तब अजय उन्हें ये बोलकर भगा देते थे कि ये तुम्हारे लायक नहीं है. फिर समय बीत गया तो शादी करने का ख्याल खत्म हो गया.'
View this post on Instagram
हालांकि, ये बात एक्ट्रेस ने हंसते हुए कही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय और तब्बू ने कभी एक-दूसरे को डेट नहीं किया क्योंकि अच्छे दोस्त बने रहने में खुश थे. वहीं कई रिपोर्ट्स के भी बताती हैं कि तब्बू एक दौर में साउथ एक्टर नागार्जुन के प्यार में रही हैं. हालांकि इस पर भी एक्ट्रेस ने कभी खुलकर बात नहीं की.
तब्बू की फिल्में
साल 1982 में आई फिल्म बाजार में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तब्बू ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो तेलुगू फिल्म कूली नंबर 1 (1991) में नजर आईं. इसके बाद कईसालों तक तब्बू ने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया. लेकिन साल 1995 में बतौर एक्ट्रेस तब्बू ने एंट्री ली. इसके बाद उन्होंने 'बीवी नंबर 1', 'हम साथ-साथ हैं', 'साजन चले ससुराल', 'जीत', 'विरासत', 'हकीकत', हैदर, 'चाची 420', 'अंधाधुंध', 'विजयपथ', 'गोलमाल अगेन', 'दे दे प्यार दे' जैसी फिल्में की हैं.
यह भी पढ़ें: आलिया की बहनों ने जीजा रणबीर से जूता चुराई के लिए थे 12 करोड़ रुपए? एक्टर ने बताया दिलचस्प किस्सा