(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Crew Box Office Collection Day 1: गुड फ्राइडे की छुट्टी का ‘क्रू’ को मिला बड़ा फायदा, पहले ही दिन कर डाली सॉलिड कमाई
Crew Box Office Collection: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर ‘क्रू’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म को गुड फ्राइडे की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है.
Crew Box Office Collection Day 1: करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर ‘क्रू’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म के पहले टीजर और फिर ट्रेलर के बाद तो इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘क्रू’ को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. दर्शक महिला प्रधान फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे बेहद एंटरटेनिंग फिल्म बता रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘क्रू’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है.
‘क्रू’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी की कमाई?
‘क्रू’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. फाइनली ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में करीना, तब्बू और कृति सेनन ने एयर होस्टेस की भूमिका निभाई है. इस तिकड़ी की केमिस्ट्री ने दर्शको का दिल जीत लिया है और इसी के साथ ‘क्रू’ ने रिलीज के पहले दिन दमदार ओपनिंग की है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘क्रू’ ने रिलीज के पहले दिन 8.20 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- हालांकि ये फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े हैं. ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
वीकेंड पर आ सकता है ‘क्रू’ की कमाई में उछाल
लॉन्ग वीकेंड को देखते हुए मेकर्स ने ‘क्रू’ को रिलीज किया था और इसका पूरा फायदा फिल्म को मिलता हुआ दिख रहा है. शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी के चलते फिल्म ने 8.20 करोड का दमदार कलेक्शन किया वहीं अब मेकर्स को वीकेंड पर यानी शनिवार और रविवार को भी फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद है. ऐसे में 40 से 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना मुश्किल नहीं लग रहा है.
‘क्रू’ की क्या है कहानी?
बता दें कि ‘क्रू’ तीन एयर होस्टेस की कहानी है जो एक दिवालिया हो चुकी एयरलाइन में काम करती हैं. तीनो ही अपनी-अपनी लाइफ की प्रॉब्ल्म्स में फंसी हुई हैं. एयरलाइन में काम करने के बावजूद इन्हें सैलरी नहीं मिल रही. फिर कहानी में उस वक्त बड़ा मोड़ आता है जब तीनों कुछ गलत करने पर मजबूर हो जाती हैं. क्या वे इस गलत काम को करेंगी? या वे और मुश्किलों में फंस जाएंगीं. ये तो आपको फिल्म देखन के बाद ही पता चलेगा.
‘क्रू’ की क्या है स्टार कास्ट
बता दें कि ‘क्रू’ में तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन के अलावा दिलजीत दोसांझ, कॉमेडियन कपिल शर्मा, सास्वता चटर्जी, राजेश शर्मा और कुलभूषण खरबंदा भी हैं. इसे बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क बैनर के तहत बनाया गया है. इसका निर्देशन लूटकेस-फेम राजेश ए कृष्णन ने किया है।
यह भी पढ़ें: पॉलिटिक्स जॉइन करने के सवाल पर कपिल शर्मा ने दिया जवाब, मजाकिया अंदाज में कही ये बात