Crew Box Office collection Day 5: ‘क्रू’ की रफ्तार हुई धीमी फिर भी 35 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें-5 दिनों में कितनी कर ली कमाई
Crew Box Office Collection: ‘क्रू’ को सिनेमाघरों में दर्शकों ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है. इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर जमकर कलेक्शन किया था. हालांकि वीकडेज में ‘क्रू’ की कमाई की स्पीड कम हो गई है.
![Crew Box Office collection Day 5: ‘क्रू’ की रफ्तार हुई धीमी फिर भी 35 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें-5 दिनों में कितनी कर ली कमाई Crew Box Office collection Day 5 Kareena Kapoor Kriti Sanon Tabu Film Fifth Day Tuesday Collection Crew Box Office collection Day 5: ‘क्रू’ की रफ्तार हुई धीमी फिर भी 35 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें-5 दिनों में कितनी कर ली कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/82c8dee6aff1fcb0f15407c70be8317e1712072012073209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Crew Box Office Collection Day 5: करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर ‘क्रू’ सिनेमाघरों में जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. तीन हिरोइनों वाली इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं ‘क्रू’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी शानदार रही थी और वीकेंड पर भी इसने बंपर कमाई की. वहीं अब वीकडेज में भी ‘क्रू’ अच्छा कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन कितनी कमाई की है?
‘क्रू’ ने रिलीज के 5वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘क्रू’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड थी. इसके ट्रेलर आने के बाद से ही दर्शकों इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘क्रू’ ने कमाल कर दिया और पहले ही दिन शानदार कलेक्शन कर लिया. बता दें कि फिल्म में करीना, कृति और तब्बू ने एयरहोस्टेस का किरदार निभाया है. ये फिल्म फुल एंटरटेनमेंट से भरी हुई बताई जा रही है. इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर खूब नोट छापे थे लेकिन वीकडेज में ‘क्रू’ की स्पीड स्लो होती नजर आ रही हैं.
- कमाई की बात करें तो ‘क्रू’ ने रिलीज के पहले दिन 9.25 करोड़ कमाए थे.
- दूसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़ की कमाई की.
- तीसरे दिन ‘क्रू’ ने 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया,
- चौथे दिन फिल्म की कमाई 4.2 करोड़ रूपए रही.
- वहीं अब ‘क्रू’ की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘क्रू’ने रिलीज के पांचवें दिन 3,50 करोड़ रुपये कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘क्रू’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 37.20 करोड़ रुपये हो गई है.
‘क्रू’ ने वर्ल्डवाइ कितना कर लिया कलेक्शन
‘क्रू’ ने घरेलू बाजार में भी दमदार परफॉर्म नहीं किया है बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. इस फिल्म को दुनियाभर की ऑडियंस से जबरदस्त प्यार मिल रहा है. इसी के साथ ये खूब कमाई भी कर रही है. फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ‘क्रू’ की रिलीज के चार दिनों के वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक फिल्म ने चार दिनो में दुनियाभर में 70.73 करोड़ की कमाई कर ली है. अब ये तेजी से 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है.
View this post on Instagram
‘क्रू’ स्टार कास्ट और कहानी
‘क्रू’55 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. इस फिल्म में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू के अलावा दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा और कुलभूषण खरबंदा ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म तीन एयरहोस्टेस के ईर्द गिर्द घूमती है. ये तीनों एक ऐसी एयरलाइन में काम करती हैं जिसका दिवालिया निकलने के कागार पर है. एयरलाइन का मालिक भी फरार है. इन तीनों को महीनों से सैलरी नहीं मिली है. इसके अलावा ये तीनों अपनी-अपनी लाइफ में कईं प्रॉब्लम्स से भी जूझ रही हैं. इसी बीच इन्हें एक मौका मिलता है जिससे या तो ये अपनी सभी समस्याओं से छुटकारा पा लेंगी या और ज्यादा मुसीबत में फंस जाएंगीं. ये तीनों इस मौके का क्या करती हैं ये तो आपको सिनेमाघरों में जाने के बाद ही पता चलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)