Choli Ke Peechei Kya Hai Song : चोली के पीछे क्या है गाना आजकल ट्रेंड में छाया हुआ है. क्रू फिल्म के इस गाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने लाजवाब डांस किया है. गाने को लेकर सिर्फ करीना के डांस की तारीफें हो रही हैं. लेकिन यही गाना जब साल 1993 में आया था तब इसे लेकर बवाल मच गया है. 'क्रू' फिल्म का ये गाना दरअसल साल 1993 में आई सुभाष घई की फिल्म खलनायाक का है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में जब माधुरी ने इस गाने पर डांस किया था तब लोग इससे नाराज हो नाराज हो गए थे.


माधुरी दीक्षित को बैन करना चाहते थे लोग


दरअसल उस दौर में मीनिंगफुल गाने बनाए जाते थे. इस गाने के बोल लोगों को अच्छे नहीं लग रहे थे. इसी के साथ माधुरी की इमेज को लेकर भी सवाल उठाए दिए गए थे. सीधे-सादे रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस का बोल्ड डांस लोगों को हजम नहीं हो रहा था. उस वक्त माधुरी दीक्षित को लेकर भी देश में बवाल मच गया था. लोगों ने इस गाने को बैन करन की डिमांड करनी शुरू कर दी थी. इतनी ही नहीं माधुरी के डांस के बाद एक्ट्रेस को भी बैन करने के नारे लगाए जा रहे थे. क्योंकि माधुरी ने पहली बार किसी ऐसे गाने पर डांस किया था. गाना भले ही लोगों को पसंद न आया हो लेकिन कॉन्ट्रोवर्सी के चक्कर में इस गाने की एक लाख से ज्यादा कैसेट हाथों हाथ बिक गई थीं. 



नीना गुप्ता ने किया खुलासा 


इस गाने में माधुरी के साथ नीना गुप्ता ने भी डांस किया था. अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में नीना गुप्ता ने चोली के पीछे गाने को लेकर भी खुलासे किए हैं. नीना गुप्ता ने बताया - जब मैंने पहली बार इस गाने को सुना तो ये मुझे काफी कैची लगा था. लेकिन इस गाने में डांस करने के लि मुझे सुभाष घई ने पैडेड ब्लाउज पहनने के लिए कहा था. एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'सुभाष घई की ये बात सुनकर मुझे बड़ा अजीब सा लगा था. लेकिन ये गाना बड़े पर्दे पर आने के बाद इतनी कॉन्ट्रोवर्सी हो जाएगी इसका मुझे अंदाजा नहीं था'. 


ये भी पढ़ें : वो फिल्म जिसके एक गाने की वजह से बाजार में कम पड़ गए थे छाते! दुकानदारों को तो हुआ था फायदा लेकिन स्टार हो गया था कंगाल