Crew Worldwide Box Office Collection: करीना, तब्बू और कृति की 'क्रू' हुई 100 करोड़ी, जानें 'वीरे दी वेडिंग' का रिकॉर्ड तोड़ने से कितनी दूर है फिल्म
Crew Worldwide Box Office Collection: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
Crew Worldwide Box Office Collection: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है. राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही वजह है कि करीना की ये मूवी हर रोज करोड़ों में कमाई कर रही है. वहीं अब फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
करीना, तब्बू और कृति की 'क्रू' हुई 100 करोड़ी
बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं अब फिल्म ने महज 9 दिनों में 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. जी हां, फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. इस बात की जानकारी फिल्म की हीरोइन करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है 'क्रू' ने वर्ल्डवाइड 104.8 करोड़ के से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
View this post on Instagram
बनाया ये रिकॉर्ड
इसी के साथ करीना की 'क्रू' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पांचवीं फिल्म बन गई है. बता दें कि इससे पहले 'फाइटर', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'आर्टिकल 370' और 'शैतान' ने 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई थी.
इन आंकड़ों को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि अब जल्द ही करीना की ये फिल्म एक और रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. बता दें कि साल 2018 में आई वुमेन सेंट्रिक फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' ने दुनियाभर में 138.95 cr. करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि करीना की हालिया फिल्म उनकी ही 6 साल पहले आई फिल्म का ये रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.
घरेलू बॉक्स ऑफिस में 50 करोड़ के पार हुई
घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने हाफ सेंचुरी पार कर ली है. शनिवार को क्रू ने 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 9 दिनों में कुल 52.7 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है. वैसे भी ये वीकेंड करीना की फिल्म के लिए काफी अहम है क्योंकि शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इसका फायदा क्रू की कमाई पर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: 19 फिल्में हुईं फ्लॉप, जुड़वा बच्चों को खोया! अब 14 साल का 'वनवास' खत्म कर कमबैक करने जा रहा ये बॉलीवुड एक्टर