क्रिकेट को अलविदा कहकर अब गाना गाने लगे हैं सचिन तेंदुलकर
मुंबई: मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने देश के महान क्रिकेट खिलाड़ियों को समर्पित गीत से संगीत जगत में कदम रखा है. यह गाना उन क्रिकेट खिलाड़ियों को समर्पित है, जिन्होंने इस खेल को गौरवान्वित किया है.
इसका शीषर्क ‘सचिन क्रिकेटवाली बीट’ है और इस गाने के रचनाकार शमीर टंडन हैं. इसमें सचिन तेंदुलकर और गायक सोनू निगम की आवाज है.
यह गीत तेंदुलकर के हाल ही में लॉन्च किए गए डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘100 एमबी’ का हिस्सा है.
सचिन ने एक बयान में कहा, ‘‘सचिन क्रिकेटवाली बीट एक बेहतरीन चीज है और इसमें बहुत सारी मजेदार चीजें हैं. यह प्रतिभाशाली सोनू निगम के साथ अद्भुत गठजोड़ है. यह खास तौर से मेरे नए ऐप ‘100 एमबी’ के लिए बनाया गया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा पहली बार हो रहा है जब श्रोता मुझे गाते हुए देखेंगे और मैं आशा करता हूं कि मेरे सारे प्रशंसक इसका उतना ही आनंद उठाएंगे जितना मुझे इसे गाते हुए मिला है.’’
गायक सोनू निगम ने तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘लोग तीन तरह के वर्ग से आते हैं- प्रतिभासंपन्न, प्रवीण और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त. सचिन ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त लोगों में आते हैं. जब मैंने उन्हें गाते हुए सुना तो मैंने रचनाकार समीर से कहा कि तेंदुलकर ऐसे लोगों में से हैं, जिन्हें भगवान ने कुछ असाधारण दिया है.
गाने में तेंदुलकर ने उन सारे खिलाड़ियों के नाम लिए हैं, जिनके साथ उन्होंने छह वर्ल्ड कप मैच खेला है. यह म्यूजिक वीडियो एमटीवी और एमटीवी बीट्स पर तीन अप्रैल से पांच अप्रैल तक उपलब्ध होगा.