Sara Ali Khan नहीं इस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे हैं Shubman Gill, क्रिकेटर ने बताया क्रश का नाम
Sara Ali Khan: सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल के अफेयर के खूब चर्चे हैं हालांकि दोनों ने इसे कंफर्म नहीं किया है. वहीं शुभमन ने अब खुलासा किया है कि उनका बॉलीवुड की किसी और एक्ट्रेस पर क्रश है.
Shubman Gill Crush: क्रिकेटर शुभमन गिल और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है जिसके बाद से उनके अफेयर के रुमर्स इंटरनेट पर छाए हुए हैं. हालांकि कपल ने रोमांस की अफवाहों पर कुछ भी रिएक्ट करने से इंकार कर दिया है. हालांकि हाल ही में शुभमन से उनके बॉलीवुड क्रश का नाम पूछा गया और नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
बॉलीवुड की किस एक्ट्रेस पर है क्रिकेटर शुभमन का क्रश
दरअसल न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेटर से सवाल किया गया था कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से उनका क्रश कौन है? इस सवाल के जवाब देने में शुभमन पहले झिझक रहे थे लेकिन फाइनली उन्होंने कहा कि उनका रश्मिका मंदाना पर क्रश है. इससे पहले शुभमन ने सारा को डेट करने के बारे में एक सीक्रेट सिग्नल दिया था.
शुभमन ने सारा से अफेयर पर दिया ये हिंट
बता दें कि सोनम बाजवा के साथ एक शो में उनसे बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेता का नाम पूछा गया था. इस पर क्रिकेटर ने चुटकी ली "सारा!" और जब सोनम ने पूछा, "क्या आप सारा को डेट कर रहे हैं?" इस सवाल को सुनकर उन्होंने जवाब दिया, "हो सकता है."
कार्तिक आर्यन से भी जुड़ चुका है सारा का नाम
बता दें कि इससे पहले सारा अली खान का नाम कार्तिक आर्यन से जोड़ा गया था. दोनों के अफेयर के खूब चर्चे हुए थे. दरअसल सारा और कार्तिन साल 2020 की फिल्म 'लव आज कल 2' में साथ नजर आए थे. हालांकि फिलम रिलीज से पहले इनके रास्ते अलग हो गए थे. हाल ही में सारा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि साल 2020 उनके लिए सबसे खराब साल था.
सारा अली खान वर्क फ्रंट
सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही विक्रम मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ ओटीटी फिल्म 'गैसलाइट' में नजर आएंगी. उनके पास विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उटेकर की अगली अनटाइटल्ड फिल्म भी है और उनकी किटी में देशभक्ति ड्रामा 'ऐ वतन मेरे वतन' भी है.