प्रभास स्टारर Adipurush पर अब क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने 'बाहुबली' के ट्विस्ट के साथ कसा तंज, बोले- 'अब पता चला कटप्पा...'
Cricketer Virender Sehwag On Adipurush: हर तरफ से ट्रोलिंग का सामना कर रही आदिपुरुष को अब विरेंद्र सहवाग ने भी ट्रोल किया है. उन्होंने बाहुबली के ट्विस्ट के साथ प्रभास स्टारर फिल्म पर तंज कसा.
Cricketer Virender Sehwag On Adipurush: जब से आदिपुरुष रिलीज हुई है तभी से इस फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म का मजाक उड़ाने वालों की भी कमी नहीं है. अब इस फिल्म का मजाक उड़ाने वालों की लिस्ट में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का भी नाम शामिल हो गया है. वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल से इस फिल्म को न सिर्फ ट्रोल किया, बल्कि इस फिल्म पर बाहुबली के पॉपुलर ट्विस्ट के सहारे इस पर तंज भी कसा है.
वीरेंद्र सहवाग ने बाहुबली स्टार प्रभास को किया ट्रोल
वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया, 'आदिपुरुष देखकर पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था.' बता दें कि जब बाहुबली रिलीज हुई थी इसके बाद दर्शकों में ये सवाल काफी पॉपुलर हो गया था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. जिसका जवाब बाहुबली 2 रिलीज होने के बाद मिला था. हालांकि इन सब से इतर वीरेंद्र सहवाग ने इस सवाल को प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' को ट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया.
Adipurush dekhkar pata chala Katappa ne Bahubali ko kyun maara tha 😀
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 25, 2023
रिलीज के बाद से ही फिल्म हो रही ट्रोल
16 जून को रिलीज हुई आदिपुरुष अब दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए भी संघर्ष कर रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है. अनुमान है कि जल्द ही यह सिनेमाघरों से बाहर हो जाएगी. फिल्म के डायलॉग्स में बदलाव के बावजूद, ये दर्शकों को थियेटर्स तक लाने में विफल रही, क्योंकि दर्शक भगवान राम का रोल करने वाले प्रभास, सीता का रोल प्ले करने वाली कृति सेनन और रावण की भूमिका निभाने वाले सैफ अली खान की स्टार कास्ट बिल्कुल खुश नहीं थे और उसके ऊपर फिल्म के बेहद खराब वीएफएक्स ने दर्शकों को ओम राउत से सवाल करने पर मजबूर कर दिया कि उन्होंने 600 करोड़ कहां खर्च किए, क्योंकि फिल्म उस तरह की नहीं लग रही.
They really don't know the spiritual reality,how can they have faith in #Ram ?They always play with our Faith & Religion for the sake of cinematic liberty,with which they think can earn their penny.I strongly oppose the makers of the #Adipursh for projecting thier nonsense ideas. https://t.co/7qRrjIn7A1
— Tanmay Kulkarni (@TanmayK2025) June 24, 2023
यह भी पढ़ें: जब पहली बार Dharmendra की मां से मिलीं थीं प्रेग्नेंट हेमा मालिनी, ऐसा था एक्ट्रेस की सासु मां का रिएक्शन