Yograj Singh Acting Career: क्रिकेट स्टार युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह चर्चा में हैं. अपने जमाने में खुद क्रिकेटर रह चुके योगराज सिंह अपनी सख्त जिंदगी और बड़बोलेपन के कारण चर्चा में हैं. हाल में ही उन्होंने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान बाप बेटे, महिलाओं, जिंदगी, धोनी, कपिल देव के साथ-साथ कई फिल्मों में टिप्पणी की है जिसपर जमकर विवाद हो रहा है.
क्रिकेट और सख्त रवैया के बारे में तो हर कोई जानता है पर क्या आपको पता है कि योगराज एक एक्टर भी हैं और उन्होंने कई पिक्चरों में शानदार एक्टिंग भी की है.
योगराज हिंदी के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. योगराज सिंह की दमदार एक्टिंग भाग मिल्खा भाग में दिखी थी. फरहान अख्तर की इस फिल्म में योगराज सिंह ने कोच रणवीर सिंह का रोल किया था. फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था और फरहान अख्तर मिल्खा सिंह के किरदार में थे. फिल्म में बतौर कोच उन्होंने अच्छी एक्टिंग की थी. एक कड़े और दमदार कोच की एक्टिंग.
कई बड़े एक्टर के साथ कर चुके हैं काम
हाल के बीत करें तो 2024 में तमिल फिल्म इंडियन 2 में भी योगराज सिंह नजर आए थे. फिल्म के लीड में कमल हासन थे. एस शंकर की इस फिल्म में उन्होंने ठीकठाक किरदार किया था.
यही नहीं अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म सिंह इज ब्लिंग में उन्होंने अक्षय कुमार के पिता का रोल अदा किया था. 2015 में आई इस फिल्म में योगराज सिंह काफी अच्छे लग रहे थे.
योगराज सिंह हिंदी और साउथ के अलावा कई पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. Bibi Rajni में उन्होंने अच्छा किरदार निभाया था. बता दें कि योगराज सिंह फिल्मों में एक्टिंग के अलावा आज भी क्रिकेट की कोचिंग देते हैं. साथ ही चंडीगढ़ में रहकर वो फिल्मों में एक्टिंग भी करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में लाइव शिव तांडव स्तोत्रम् का पाठ करेगी ये एक्ट्रेस, अमिताभ बच्चन भी आएंगे नजर