मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल पर कर्ज के पैसे नहीं चुकाने के कारण क्रिमनल केस दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर रामपाल को एक एंटरटेनमेंट कंपनी को एक करोड़ रुपए 12 फीसदी ब्याज के साथ देना था, लेकिन वह तय सीमा में पैसे नहीं चुका पाए.
दरअसल, एक्टर रामपाल ने इस साल 9 मई को एंटरटेनमेंट कंपनी से लोन लिया था और उन्होंने वादा किया था कि 90 दिनों के अंदर वह इसे चुका देंगे. हालांकि, अर्जुन रामपाल ने पैसे चुकाने के लिए कंपनी को चेक भी दिया लेकिन वह चेक बाउंस हो गया. इसके बाद कंपनी ने पैसों की रिकवरी के लिए नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत अर्जुन के खिलाफ केस कर दिया.
जिस कंपनी ने अर्जुन को पैसे दिए थे वह फिल्मों के लिए भी फंडिंग करती है. कंपनी ने अर्जुन रामपाल को दूसरों की बजाए काफी कम रेट में लोन दिया था. अर्जुन रामपाल बॉलीवुड के एक स्थापित एक्टर हैं. उन्होंने कई नामी फिल्मों- दिल है तुम्हारा, डॉन, हाउसफुल, ओम शांति ओम और रावण इत्यादि में काम किया हुआ है. अर्जुन रामपाल को नेशनल फिल्म अवॉर्ड बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए भी मिल चुका है.
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी ने कहा, मनोहर पर्रिकर प्रधानमंत्री को 'ब्लैकमेल' करने की कर रहे हैं कोशिश
लोकसभा: अब वेल में आए सांसद तो सीधा हो जाएंगे बर्खास्त
देखें वीडियो-