VIDEO: रोनाल्डो ने किया सुपरस्टार Salman Khan को इग्नोर, लोगों ने लिए मजे, कहा- 'विवेक ओबेरॉय के बाद अब इसका करियर खत्म'
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों खूब चर्चा में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो उन्हें इग्नोर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Ronaldo Ignored Salman Khan: बॉलीवुड के 'गॉड फादर' कहे जाने वाले सलमना खान की पूरी दुनिया दिवानी है. वे जहां भी जाते हैं, फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. लेकिन शायद फुटबॉल के महारथी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भाईजान को नहीं जानते हैं.
रोनाडो ने किया सुपरस्टार सलमान खान को इग्नोर
दरअसल, बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रोनाल्डो सलमान कान को पहचान नहीं पाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. बता दें कि दोनों स्टार्स सऊदी अरब में टायसन फ्यूरी और फ्रांसिस नगनौ के बीच MMA मैच देखने गए थे.
View this post on Instagram
लोगों ने लिए मजे
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. मीम्स की बढ आ गई है. कई लोग सनमान खान के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं और मीम्म पर मीम्स शेयर कर रहे हैं. किसी एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'अब देखना सेलमोन बोई कैसे रोनाल्डो का करियर खत्म करते हैं. वहीं किसी अन्य यूजर ने कहा कि सलमना अब इसका बायोपिक बनाकर फ्लोप करवानी हैं.'
कहा- 'विवेक ओबेरॉय के बाद अब उइसका करियर खत्म'
वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. किसी एक शख्स ने मजे लेते हुए कहा कि 'लगता है विवेक विवेक ओबेरॉय के बाद अब इसका करियर खत्म होने वाला है'. वहीं एक शख्स लिखता है कि 'गजब बेइज्जती है ससुरी..'
Salman bhai ignoring Ronaldo. Major flex. Tiger Zinda etc. pic.twitter.com/e7PUVcKFZ4
— Gabbar (@GabbbarSingh) October 30, 2023
सलमान खान अपकमिंग फिल्म
सलमान खान ने वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया है जिसे लेकर दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला है. फिल्म इसी साल दिवाली के खास मौके पर रिलीज होने वाली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

