Critic Review of Manikarnika : कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' रिलीज के लिए तैयार है और इस फिल्म का सबसे पहला रिव्यू हम आपके लिए लेकर आए हैं. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स के जो पहले रिव्यू सामने आ रहे हैं उनसे तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाने में कामयाब रहेगी.

फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं और उन्होंने फिल्म के कुछ हिस्से का निर्देशन भी किया है. कंगना के अलावा फिल्म में अंकिता लोखंडे, डैनी और जीशान जैसे एक्टर्स भी हैं. फिल्म में कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में नजर आ रही हैं.  फिल्म की रिलीज पर हम आपको बता रहे हैं कि फिल्म को लेकर क्रिटिक्स की क्या राय है.

गंभीर न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम के जूझ रहे हैं 'मणिकर्णिका' के निर्माता कमल जैन- डॉक्टर

तरण आदर्श : फिल्म को दमदार बताते हुए फिल्म क्रिटिक और ट्रेन एनालिस्ट तरण आर्दश ने 3.5 स्टार्स की रेटिंग दी है. अपने रिव्यू में तरण आदर्श ने कहा कि ये एक प्रेरणादायक फिल्म है. इसे काफी बड़े स्तर पर और दिल से बनाया गया है. फिल्म में कंगना बेहद शानदार हैं. फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहतर हो सकता था, लेकिन फिल्म का सेकेंड हाफ और क्लाइमेक्स बेहद शानदार है. इस फिल्म में ताकत, जज्बा और देशभक्ति सब है.

खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी! ‘मणिकर्णिका’ देखने से पहले जानिए रानी लक्ष्मीबाई की कहानी 

पिंक विला : फिल्म को कमजोर बताते हुए पिंक विला ने इसे केवल 2.5 स्टार दिए हैं. अपने रिव्यू में पिंक विला ने कहा है कि फिल्म में कंगना कई सीन्स में जबरन मर्दानी ताकत दिखाने की कोशिश करती नजर आती हैं . वहीं, कई जगह वो डायलॉग्स को भी उतने दमदार अंदाज से नहीं बोल पाती जितना कि उनके किरदार को दिखना चाहिए. इसके अलावा अपनी पहली ही फिल्म से अंकिता लोखंडे अपने अभिनय से काफी इंप्रेस करती नजर आ रही हैं.

VIDEO: करणी सेना को कंगना रनौत की दो टूक, अपने बयान पर माफी मांगने से किया इंकार

कोई मोई : फिल्म की जान हैं कंगना रनौत. फिल्म में कंगना ब्यूटी विद पावर नजर आ रही हैं. फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए कोई मोई ने फिल्म को मस्ट वॉच कहा है. वहीं, फिल्म में एक्शन सीक्वेंस भी काफी अच्छे हैं. इसके अलावा फिल्म के कमजोर पहलुओं की बात करें तो इसमें कहानी कई जगह अपनी पकड़ छोड़ती नजर आती है. साथ ही फिल्म में लक्ष्मीबाई को झांसी की रानी बनने का सफर काफी लंबा दिखाया गया है.