Critics Choice Awards India 2024: इस कैटेगरी में '12वीं फेल' हुई नॉमिनेट, शाहीद कपूर की वेब सीरीज को भी मिली जगह, जानें किस कैटेगरी में कौन हुआ नॉमिनेट
Critics Choice Awards India 2024: बुधवार यानी 6 मार्च को क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कई बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज का नाम शामिल है. आइए देखते हैं...
![Critics Choice Awards India 2024: इस कैटेगरी में '12वीं फेल' हुई नॉमिनेट, शाहीद कपूर की वेब सीरीज को भी मिली जगह, जानें किस कैटेगरी में कौन हुआ नॉमिनेट Critics Choice Awards India 2024 nomination list 12th Fail Joram Dahaad receive major nominated Critics Choice Awards India 2024: इस कैटेगरी में '12वीं फेल' हुई नॉमिनेट, शाहीद कपूर की वेब सीरीज को भी मिली जगह, जानें किस कैटेगरी में कौन हुआ नॉमिनेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/8e2b694f3d40fe630eb555d0358a86c21709738105131895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Critics Choice Awards India 2024: बुधवार यानी 6 मार्च को क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कई बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज का नाम शामिल है. ये नॉमिनेशन अवॉर्ड्स के छठे एडिशन के लिए किए गए हैं. इस लिस्ट में विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल ने बाजी मार ली है. बेस्ट फिल्म कैटेगरी में 12वीं फेल को नॉमिनेट किया गया है. आइए जानते हैं किसको किस कैटेगरी में नामंकन मिला है...
बेस्ट वेब सीरीज नॉमिनेशन लिस्ट
एक तरफ जहां विक्रांत मैसी की फिल्म बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई है. तो वहीं विक्रांत मैसी भी बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट किए गए हैं. उनका मुकाबला मनोज बाजपेयी और ममूटी जैसे स्टार्स के साथ होगा . इसके अलावा शाहीद कपूर की हिट सीरीज फर्जी को बेस्ट वेब सीरीज कैटेगरी में जगह मिली है. इस लिस्ट में दहाड़, फर्जी, जुबली, कोहरा, ट्रायल बाय फायर भी शामिल है.
बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में इन फिल्मों को मिला नॉमिनेशन
12वीं फेल, धुईन, फायर इन द माउंटेंस, जोरम, कैथल- द कोर, कूझंगल, 'नानपाकल नेरथु मयाक्कम', 'शेष पाटा', 'थ्री ऑफ अस' और 'टोराज हसबैंड' फिल्में शामिल हैं.
बेस्ट एक्टर के लिए इनमें होगा मुकाबला
बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए 12वीं फेल से विक्रांत मैसी को नॉमिनेट किया गया है. उनका मुकाबला धुइन से अभिवन झा, जोरम से मनोज बाजपेयी , कैथल -द कोर से ममूूटी और शेष पाटा से प्रोसेनजीत चटर्जी से होगा.
बेस्ट एक्ट्रेस के लिए ये हसीनाएं हुईं नॉमिनेट
बेस्ट एक्ट्रेस के लिए 'फायर इन द माउंटेंस' से विनम्रत राय, गोल्डफिश से कल्कि केकला, 'कैथल - द कोर' से शेफाली ज्योतिका, थ्री ऑफ अस से शेफाली शाह और ज्विगाटो के लिए सुहाना गोस्वामी का नाम नॉमिनेट किया गया है.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए चुने गए ये स्टार्स
अर्धांगिनी के लिए अंबरीश भट्टाचार्य, भीड़ के लिए पंकज कपूर, फरजा के लिए आदित्य रावल, जाने जां के लिए जयदीप अहलावत जैसे नाम हैं. वहीं, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए अर्धांगिनी के लिए जया अहसान, गोल्डफिश के लिए दीप्ति नवल, जोरम के लिए स्मिता तांबे के नाम शामिल हैं.
बेस्ट डायरेक्टर की नॉमिनेशन लिस्ट
12वीं फेल के लिए विधु विनोद चोपड़ा को नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा जोरम के लिए देवाशीष मखीजा, 'कूझंगल' के लिए पी. एस. विनोथराज, थ्री ऑफ अस के लिए अविनाश अरुण और 'टोराज हसबैंड' के लिए रीमा दास का नाम इस लिस्ट में शामिल है.
यह भी पढ़े: Chestha Bhagat के लगाए आरोपों पर भड़के Nikhil Mehta, कहा- 'वो शायद बिग बॉस करना चाहती है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)