बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. मुंबई के एक हेल्थ सेंटर में उन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. हालांकि, इसको लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा है. कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या अभिनेता की उम्र 60 साल से अधिक है? यदि नहीं तो उन्होंने कोरोना वैक्सीन कैसे लगवा ली है?


सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'ये वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं तो और क्या है?' तो वहीं, एक यूजर ने उन्हें 'बूढ़ा' कहकर संबोधित किया. एक यूजर ने सवाल किया कि जब सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी है तो फिर सैफ वैक्सीन कैसे लगवा रहे हैं? साथ ही कहा कि क्या सैफ के लिए स्पेशल नियम लागू किए गए हैं?


हाल ही में पिता बने हैं सैफ अली खान 


कुछ ही दिनों पहले सैफ अली खान दूसरे बेटे के पिता बने हैं. सैफ ब्लू कुर्ते-व्हाइट पायजामा, कोल्हापुरी चप्पल और मुंह पर रुमाल बांधकर वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे. उन्होंने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर वैक्सीन लगवाने के लिए आगे बढ़े. वैक्सीन लगवाकर सैफ तुरंत वहां से निकल गए क्योंकि वहां वैक्सीन लगवाने के लिए कई अन्य लोग भी इंतजार कर रहे थे.





इस साल सैफ की कई फिल्में होंगी रिलीज 


सैफ इन दिनों दूसरी बार पिता बनने की वजह से चर्चा में हैं. उनकी दूसरी पत्नी करीना ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ की पिछली फिल्म 'दिल बेचारा' थी, जिसमें वह एक कैमियो रोल करते नजर आए थे. सैफ की आने वाली फिल्मों में भूत पुलिस, आदिपुरुष और बंटी और बबली 2 जैसी फिल्में शामिल हैं.


ये भी पढ़ें :-


सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदत थे रिया और शौविक, एनसीबी की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे


Bigg Boss 14 विनर रुबीना दिलाइक पर जमकर भड़कीं राखी सावंत, कहा- उनके पास समय हों तो मेरी मां से मिलने आएं