नई दिल्ली: लंबे समय से अपने डेब्यू को लेकर सुर्खियों में रहीं, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म 'धड़क' आज रिलीज हो गई है. फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में अशुतोष राणा जैसे एक्टर्स भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. 'धड़क' धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म है और इसका निर्देशन शंशाक खेतान ने किया है.


फिल्म आज रिलीज हो चुकी है और इसके हिट और फ्लॉप का फैसला अब ऑडियंस के हाथ है. ऑडियंस से पहले हम आपको बता रहें हैं कि इस फिल्म के रिव्यू कैसे हैं.. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स का क्या रिएक्शन है.


ये भी पढें: Dhadak Movie Review: आपका दिल नहीं धड़का पाएगी 'धड़क'



सबसे पहले बात करते हैं एबीपी न्यूज के रिव्यू की. 'धड़क' को एबीपी न्यूज ने 5 में से दो स्टार्स दिए हैं. फिल्म को देखकर आपको कई ऐसी फिल्में याद आ जाएंगी जिनमें स्टार किड्स को लॉन्च तो बड़े पैमाने पर किया जाता है लेकिन जब बात एक्टिंग की आती है तो ये स्टार किड्स दर्शकों की उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाते. ऐसा ही कुछ हुआ है जाह्नवी और ईशान की धड़क से साथ. फिल्म का पूरा डिटेल रिव्यू आप यहां पढ़ सकते हैं.


ये भी पढें: इरफान और सोनाली के बाद लकी अली ने किया कीमोथेरपी वाला ट्वीट, जानें सच्चाई


टाइम्स ऑफ इंडिया की बात करें तो फिल्म इस फिल्म को 3.5 रेटिंग दी है. रिव्यू में फिल्म की खसियत दो नए चेहरों को बताया गया है. जाह्नवी और ईशान की फ्रेश कैमेस्ट्री है. फिल्म में समाज में मौजूद कास्ट सिस्टम और उसको लेकर अपनी इंसानियत भूले लोगों की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म को आप एक दिल को छूने वाली कहानी के लिए इस फिल्म को देख सकते हैं. 


कोईमोई.कॉम ने फिल्म को 3 स्टार देते हुए लिखा है कि जिन दर्शकों ने फिल्म 'सैराट' देखी है उन्हें ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए क्योंकि इसमें आपको कॉमेडी, लव और इमोशन्स की एक नई कहानी मिलेगी. वहीं, जिन्होंने नहीं देखी उन्हें देखनी चाहिए क्योंकि फिल्म हिंदी में है और आप इससे आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.


ये भी पढें: ‘धड़क’ हिट हो या फ्लॉप, जाह्नवी कपूर के दिल में ये कसक तो सारी ज़िंदगी रहेगी


बॉलीवुडहंगामा.कॉम ने फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए फिल्म को एक खूबसूरत फिल्म बताया है. अपने रिव्यू में उन्होंने लिखा है कि फिल्म में हमारे समाज में मौजूद एक ऐसे कड़वे सच के बारे में बात की है जिसपर बात तो हो रही है लेकिन हालात सुधर नहीं रहे. देश के कई हिस्सों में आज भी हॉरर किलिंग जैसी घटनाओं को फिल्म में बेहतरीन तरीके से दर्शाया है.