CRITICS REVIEW: पुरानी कहानी में नए स्टार्स का तड़का है आयुष शर्मा की 'लवयात्री'
सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने फाइनली फिल्मी पर्दे पर एंट्री कर ली है. उनकी डेब्यू फिल्म 'लवयात्री' आज रिलीज हो गई है. आयुष शर्मा अपनी पहली फिल्म से फिल्म क्रिटिक्स का दिल जीत पाए हैं या नहीं.
![CRITICS REVIEW: पुरानी कहानी में नए स्टार्स का तड़का है आयुष शर्मा की 'लवयात्री' critics review of aayush sharma and warina hussain's loveyatri CRITICS REVIEW: पुरानी कहानी में नए स्टार्स का तड़का है आयुष शर्मा की 'लवयात्री'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/05080031/love.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने फाइनली फिल्मी पर्दे पर एंट्री कर ली है. उनकी डेब्यू फिल्म 'लवयात्री' आज रिलीज हो गई है. फिल्म अब दर्शकों के सामने है और दर्शक इसे कितना पसंद करते हैं इस बात के फैसले के लिए तो फिलहाल आपको बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के आने तक इंतजार करना होगा. लेकिन क्या आयुष शर्मा अपनी पहली फिल्म से फिल्म क्रिटिक्स का दिल जीत पाए हैं या नहीं. इस फिल्म में आयुष शर्मा के साथ एक्ट्रेस वरीना हुसैन भी डेब्यू करने जा रही हैं.
आप भी पढ़ें क्रिटिक्स रिव्यू
टाइम्स नाउ ने आुयष शर्मा की फिल्म की 1.5 स्टार देते हुए एक स्लो स्टोरी बताया है. अपने रिव्यू में टाइम्स नाउ ने कहा कि फिल्म की कहानी और कई सीन आपको अन्य हिंदी फिल्मों की याद दिलाते हैं. आपको अक्सर ऐसा लगता है कि इस सीन या सिचुएशन को पर्दे पर पहले भी देखा गया है. फिल्म की कहानी भले ही एक प्रेम कहानी है लेकिन इसमें जरा सा भी नयापन देखने को नहीं मिलता.
वहीं, अगर एक्टिंग की बात करें तो आयुष शर्मा को गुजराती ब्वॉय बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है. फिल्म के लगभग हर सीन में आपको उनका स्ट्रगल कैमरा पर दिख रहा है. गुजराती लहजे में बोलना या नेचुरल रिएक्शन देने में आयुष कहीं न कहीं असफल होते दिख रहे हैं. फिल्म की फीमेल लीड की बात करें तो पर्दे पर उनकी एक्टिंग काफी हद तक ठीक दिखती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने फिल्म की कहानी को भले ही पुराना बताया है, लेकिन फिल्म को तीन स्टार रेटिंग देते हुए उन्होंने आयुष शर्मा और वरीना हुसैन को स्क्रीन पर एक फ्रेश पेयर बताया है. अपने रिव्यू में उन्होंने कहा कि आयुष शर्मा स्क्रीन पर काफी चार्मिंग और फ्रेश लग रहे हैं. फिल्म में आपको कुछ सीन अन्य फिल्मों की याद दिलाते हैं लेकिन गुजराती फ्लेवर आपको कुछ नयापन दिखाता है.
वहीं, अगर एक्टिंग की बात करें तो कैमरे पर कई जगह दोनों ही न्यू कलाकार अपने किरदार में जाने के लिए स्ट्रगल करते दिखेंगे लेकिन दोनों को साथ में देखना एक अच्छा अनुभव है. दोनों ही ऑनस्क्रीन एक दूसरे को सपोर्ट करते दिखते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)