Mumbai Cruise Drug Case: Aryan Khan समेत तीनों आरोपी एक दिन की एनसीबी हिरासत में, आज 2:30 बजे होगी सुनवाई
Mumbai Cruise Drug Party मामले में गिरफ्तार हुए आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुम धामोचा को एक दिन एनसीबी हिरासत में भेजा गया है.
बीते रविवार बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंका देने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. आर्यन को एनसीबी ने मुंबई में क्रूज़ पर चल रही ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार किया है.
तीनों आरोपियों को एनसीबी हिरासत में भेजा
बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी जांच चल रही है और इसके तीनों आरोपी आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को कोर्ट ने एक दिन की एनसीबी हिरासत में भेज दिया है. तीनों आरोपियों को आज यानि सोमवार कोर्ट में पेश किया जाएगा.
आज 2.30 बजे होगी सुनवाई
मामले की सुनवाई आज दोपहर 2.30 बजे किला कोर्ट में की जाएगी. एनसीबी ने अधिकारियों ने क्रूज पर छापेमारी कर शाहरुख के बेटे आर्यन खान के साथ-साथ इस मामले में सात अन्य आरोपियों को भी शनिवार रात को हिरासत में लिया था. बता दें कि अधिकारियों ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी के बाद उन्हें हिरासत में लिया था.
बॉयकॉट शाहरुख खान हुआ ट्रेंड
वहीं इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर एक बवाल मच गया है. एक तरफ यूजर्स शाहरुख खान को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चला रहे है तो वहीं बी-टाउन के कुछ सितारे इस मुश्किल वक्त में शाहरुख के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में शाहरुख के दोस्त और सुपरस्टार सलमान खान भी रविवार रात को उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे. वहीं सुनील शेट्टी ने भी इस मामले में अपनी बात सभी के सामने रखी है.
ये भी पढ़ें-
Soha Ali Khan ने दिखाई न्यू मॉमी Neha Dhupia की पहली झलक, फोटो शेयर कर लिखी खास बात