Cruise Drugs Party: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कुछ ही दिनों पहले क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ कर एक बार फिर से बॉलीवुड में खलबली मचा दी है. इस छापेमारी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को भी गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में इस पार्टी और इसके आयोजन से जुड़े तमाम सवालों के जवाब अभी भी परदे के पीछे हैं. ऐसे में यहां जानिए इस पार्टी से जुड़े एक एक डिटेल और किसने किया था इस क्रूज पार्टी का आयोजन.
4 लोगों ने मिलकर किया था पार्टी का आयोजन
एनीबी के अधिकारियों की माने तो क़रीबन 4 आयोजकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इन चारों मे से एक आयोजक ने ही आर्यन खान को बुलाया था. दिल्ली की एक इवेंट कंपनी और एक इंटरटेनमेंट कंपनी समेत 2 और लोगों ने मिलकर इस पूरे कार्यक्रम को आयोजित किया था हर किसी को अलग अलग ज़िम्मेदारी थी.
एनसीबी इन लोगों से पूछताछ इसी लिए कर रही हाई ताकी समझ सके की किसका क्या रोल था. एनसीबी के लिए सबसे अहम उस आयोजक का बयान जिसने आर्यन को बुलाया था. क्रूज़ पर लगे इवेंट के पोस्टर पर फ़ैशन टीवी का नाम लिखा है. उन्होंने कहा, "हमने इसके एमडी काशिफ़ खान से उनका पक्ष जानने की कोशिश की पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया जिसके बाद हमने उनके वकील अली काशिफ़ खान से संपर्क किया तो उन्हें फ़िलहाल किसी भी तरह का पक्ष रखने से इंकार कर दिया."
ऐसे मिली क्रूज पार्टी की जानकारी
एनसीबी ने कुछ दिन पहले कुणाल जानी नाम के होटेल मालिक को गिरफ़्तार किया था. कुणाल जानी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का दोस्त हुआ करता था. बताया जा रहा है की कुणाल जानी से पूछताछ के दौरान एनसीबी को इस क्रूज़ पार्टी की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर ही एनसीबी ने पूरी छापेमारी की प्लानिंग की और इस ऑप्रेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
पैसेंजर बनकर क्रूज में चढ़ी एनसीबी की टीम
कुणाल जानी पर आरोप है वो मिडल मैन की तरह काम करता था यानी की ड्रग पेडलर और क्लाइंट के बीच वो था. वहीं दूसरे सूत्र यह भी खुलासा कर रहे हैं की इस क्रूज पर कुछ डाउटफुल है ऐसा सीआईएसएफ़ की टीम को भी लगा था. इसके बाद सीआईएसएफ़ मे भी अपने इनपुट एनसीबी से साझा किए थे. और फिर एनसीबी ने 22 से 25 लोगों की एक टीम बनाई और पैसेंजर बनकर क्रूज पर सवार हो गए और इस पार्टी का भंडाफोड़ किया.
ये भी पढ़ें:
Cruise Drugs Party: आर्यन खान की बढ़ी मुश्किलें, NCB की कार्रवाई के बाद मुंबई पुलिस एक्टिव