Sakshi Dhoni Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने इंडियन टीम के क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ शादी रचाई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni), अनुष्का शर्मा की बचपन की दोस्त हैं. दोनों ने असम में एक ही स्कूल से पढ़ाई की थी, जहां पर दोनों की दोस्ती हो गई.


ऐसे हुई अनुष्का शर्मा-साक्षी धोनी की दोस्ती


साक्षी धोनी और अनुष्का शर्मा असल में एक ही स्कूल में थे, जहां पढ़ाई के दौरान दोनों दोस्त बन गए. ईटाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि साल 1994 में असम में अपने पिता की पोस्टिंग के दौरान अनुष्का शर्मा ने वहां के स्कूल में पढ़ने के लिए एडमिशन लिया था, जहां पर साक्षी भी पढ़ रही थीं. स्कूलिंग के दौरान दोनों दोस्त बन गए और स्कूल के बाद भी दोनों का ये रिश्ता आज तक बरकरार है.


दोनों ने पॉपुलर क्रिकेटर्स के साथ रचाई शादी


दिलचस्प बात ये कि अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी ने देश के पॉपुलर क्रिकेटर्स के साथ शादी रचाई है और दोनों की एक-एक बेटी है. अनुष्का शर्मा की बेटी का नाम वामिका है. वहीं, साक्षी की बेटी का नाम जीवा है. दोनों सेलिब्रिटी अपनी-अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर फोटोज़ और वीडियोज़ पोस्ट करते रहते हैं.


इस फिल्म में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा


वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लंबे समय बाद फिल्म चकदा एक्सप्रेस (Chakda Xpress) से वापसी कर रही हैं. इस मूवी में एक्ट्रेस महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म थिएटर्स में नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इससे पहले अनुष्का शर्मा ने फिल्म जीरो में काम किया था, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसमें शाहरुख खान और कैटरीना कैफ जैसे सितारों ने काम किया था, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.


यह भी पढ़ें-Watch: बच्चों की वजह से सो नहीं पा रहीं Kritika Malik, सिर दर्द से हुईं बेहाल, आधी रात को बिगड़ी तबीयत