CTRL Actress Ananya Panday Leaked Number: अनन्या पांडे की साइबर थ्रिलर CTRL ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म कंप्यूटर और मोबाइल की दुनिया में आ चुके एआई के खतरों से रूबरू कराती है. ऐसे में हाल में ही अनन्या ने ऑनलाइन प्राइवेसी से जुड़ी दो घटनाओं के बारे में बात की, जो उन्हें बेहद एंबैरेसिंग लगी थीं.


उन्होंने बताया उनके साथ दो बार ऐसा हो चुका है. एक बार उन्होंने खुद का और एक बार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का कॉन्टैक्ट नंबर गलती से सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. अनन्या ने नेटफ्लिक्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बार अपने इंस्टा हैंडल पर सुहाना के नंबर का स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया था. 






क्या बताया अनन्या पांडे ने?
साइबर खतरों के बारे में बात करते हुए जब अनन्या से पूछा गया कि उनका नंबर कहीं किसी डेटाबेस में तो नहीं. इसके जवाब में अनन्या ने कहा, ''नहीं, लेकिन एक बार मैंने गलती से अपना ही नंबर लीक कर दिया था. मैं एक इंटरव्यू में थी और ये उसी दौरान हुआ. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी और इंटरव्यू शुरू हो रहा था. कुछ रिपोर्टर आए और उन्होंने मुझसे कुछ सवाल पूछे और जर्नलिस्टिक वजहें बताकर मुझसे मेरा नंबर पूछा. तो मैंने उन्हें अपना नंबर दे दिया लेकिन तब तक इंटरव्यू शुरू हो चुका था. और मेरा वो वीडियो यूट्यूब पर डाल दिया गया जिसमें मैं अपना नंबर बता रही थी. ऐसे मेरा नंबर लीक हो गया.''


जब अनन्या ने सुहाना का नंबर कर दिया था गलती से लीक
अनन्या ने आगे कहा, ''एक बार मैंने गलती से सुहाना का नंबर लीक कर दिया था. मैं उसे फेसटाइम कर रही थी और मुझे लगा कि शायद वो मेरा नंबर नहीं उठा रही है. मैंने स्क्रीनशॉट लिया और उसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया, जिसमें उसका नंबर भी दिख रहा था.'' 


अनन्या ने आगे कहा कि उसके बाद सुहाना ने मुझे कॉल किया और कहा कि सुनो मेरा नंबर हैक हो गया है और मैंने कहा- हे भगवान. क्या हुआ सुहाना? ये सच में बेहद अजीब स्टोरी है. अनन्या ने कहा कि लेकिन तभी किसी ने उसे बताया कि ये मैंने किया है.


अनन्या पांडे की नई रिलीज CTRL के बारे में
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनन्या पांडे इसके बाद खाली पीली, गहराइयां और खो गए हम कहां जैसी कई फिल्मों में दिखीं.कुछ दिन पहले ही प्राइम वीडियो ओटीटी शो कॉल मी बे पर दिखने के बाद अब अनन्या नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई  फिल्म CTRL में दिखी हैं. 


CTRL एक साइबर थ्रिलर है जिसमें अनन्या एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनी दिखी हैं, जो एआई की मदद से अपनी जिंदगी को आसान करना चाहती है. लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा होता है कि एआई ही उसके लिए खतरा बन जाता है. और अनन्या का किरदार एआई को कंट्रोल करते-करते खुद उसके कंट्रोल में आ जाती हैं. ये फिल्म 4 अक्तूबर को नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है.


ये भी पढ़ें: नवरात्रि के शुभ मौके पर रुबीना-अभिनव ने रिवील किया अपनी ट्विंस बेटियों का चेहरा, बिंदी लगाएं बेहद क्यूट दिखीं एधा और जीवा