Akshay Kumar Cuttputlli Song Saathiya Out: जब से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रकुल प्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) स्टारर 'कठपुतली' (Cuttputlli) का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फैन्स इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म देखने का इंतजार अब उनसे और नहीं हो रहा है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक दिन पहले अक्षय ने पोस्टर शेयर कर फिल्म के पहले गाने की रिलीज का ऐलान किया था और वादे के मुताबिक 'कठपुतली' का पहला गाना 'साथिया' आज रिलीज भी हो गया है. इस गाने में अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक केमेस्ट्री आपका दिल जीत लेगी.
'कठपुतली' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में वो एक सीरियल किलर के आतंक को खत्म करने की स्ट्रैटेजी बनाते दिखाई देंगे. फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं 'कठपुल़ली' के पहले गाने में रकुल प्रीत के साथ अक्षय की केमिस्ट्री भी जबरदस्त दिखाई दे रही है. तनिष्क बागची ने इस गाने के लीरिक्स दिए हैं, वहीं ज़हरा एस खान और निखिल डिसूजा ने गाने में अपनी आवाज दी है.
अक्षय कुमार की फिल्म 'कठपुतली' सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी. 2 सितंबर को फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. अक्षय कुमार और रकुल प्रीत की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
गौरतलब है कि इस साल अब तक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन'. ये तीनो ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. वहीं अब दर्शकों को 'कठपुतली' (Cuttputlli) से काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें:
Photos: बॉयफ्रेंड के साथ देर रात लंदन की सड़कों पर एंजॉय करती दिखीं 'कूल गर्ल' Amy Jackson