Chandrachur Singh On Bollywood Boycott: बॉलीवुड के मंजे हुए कलाकार चंद्रचूर सिंह (Chandrachur Singh) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वापसी कर चुके हैं. वेब सीरीज आर्या के बाद चंद्रचूर सिंह बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म कठपुतली (CuttPutlli) में अहम रोल अदा करते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में चंद्रचूर सिंह ने बायकॉट बॉलीवुड कल्चर को लेकर अपनी बात रखी है. चंद्रचूर सिंह ने कहा कि फिल्मों का ये बायकॉट ट्रेंड एक फैशन बन चुका है.
बायकॉट ट्रेंड पर बोले चंद्रचूर सिंह
गौरतलब है कि चंद्रचूर सिंह और अक्षय कुमार की ओटीटी फिल्म कठपुतली (CuttPutlli) 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है. इसमें चंद्रचूर सिंह का किरादर अहम बताया जा रहा है. इस बीच हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में चंद्रचूर सिंह ने बॉलीवुड बायकॉट कल्चर को लेकर अपनी बात रखी है. चंद्रचूर सिंह ने बताया कि आज कल फिल्मों का बहिष्कार करना एक फैशन बन चुका है. कोई फिल्म रिलीज नहीं हो पाती है उससे पहले सोशल मीडिया पर उसका बायकॉट शुरू हो जाता है. लेकिन फिल्ममेकर्स को इस बात की चिंता की जरूरत नहीं क्योंकि अगर किसी फिल्म की कहानी अच्छी होगी तो वह दर्शकों तक जरूर पहुंचेगी, उसे कोई भी नहीं रोक सकता है. ऐसे में बायकॉट ट्रेंड किसी भी बेहतरीन कहानी वाली फिल्म पर प्रभाव नहीं डाल सकता.
इस वजह से फिल्मों का होता है बायकॉट
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए चंद्रचूर सिंह (Chandrachur Singh) ने कहा है कि फिल्मों के बायकॉट ट्रेंड की पीछे की वजह मेरे हिसाब से सेलेब्स के इंटरव्यू को बारिकी से न सुनना है. क्योंकि इंटरव्यू के माध्यम से कोई भी कलाकार क्या कहता है या बोलता है, उसके कुछ लोग पूरा न सुनकर गोलमोल पेश कर के बहिष्कार शुरू कर देते हैं. क्योंकि यहां तक मैंने जाना है कि साक्षात्कार के दौरान ही बायकॉट रुझानों के बारे में अधिक मामले सामने आए हैं. फिल्म की मजबूत कहानी इस तरह के ट्रेंड से नहीं हार सकती है. अगर वो अच्छी है तो यकीनन वह चलेगी.
ये भी पढ़ें-