नई दिल्ली: इंग्लैंड और वेल्स में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. बीते रोज़ हुए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया. इस जीत के हीरो रहे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी. शमी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर अफगानिस्तान की पारी ही समाप्त कर दी. हालांकि कमज़ोर टीम मानी जा रही अफगानिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी.


भारत की इस जीत से आम फैंस के साथ साथ बॉलीवुड के सितारे भी खुशी से झूम उठे. ऋषि कपूर, सुनील शेट्टी से लेकर आयुष्मान खुराना और सोनू सूद जैसे सितारों ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. साथ ही अफगानिस्तान के कड़े संघर्ष के लिए उनकी तारीफ भी की.


न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे ऋषि कपूर ने लिखा, "आईसीसी वर्ल्ड कप. अफगानिस्तान ने असाधारण खेल दिखाया. भारत को कड़ी टक्कर दी. किस्मत से जीत नहीं पाए."





भारत की जीत पर दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया, "गो इंडिया. शमी को हैट्रिक के लिए मुबारकबाद.





अभिनेता आयुष्मान खुराना ने मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को खास अंदाज़ में मुबारकबाद दी. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, "आज शमी इंडिया फिर जीत गया."





हैट्रिक लेकर मैच के हीरो बने शमी को अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने भी बधाई दी. उन्होंने लिखा, "हैट्रिक शमी."





अभिनेता सोनू सूद भी मुबारकबाद देने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने लिखा, "टीम इंडिया को मुबारकबाद. क्या शानदार मैचा था. जस्प्रीत बुमराह बहुत शानदार खेले और मेरे भाई शमी और चहल."





आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अब तक एक मैच भी नहीं गंवाया है. टीम इंडिया ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं और चार में जीत हासिल की है, जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बारिश की वजह से दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े थे. अंकतालिका में भारत इस वक्त नौ अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है. भारत का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज़ के साथ 27 जून को होना है.