Daaku Maharaaj Box Office Day 3: डाकू महाराज का कहर, बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में ही लगा दी आग, 50 करोड़ क्लब में एंट्री
Daaku Maharaaj Box Office Day 3: डाकू महाराज की जबरदस्त चर्चा हो रही है. फिल्म ने 3 दिन में ही रिकॉर्ड बना लिए हैं. इस फिल्म में बॉबी देओल भी हैं.
Daaku Maharaaj Box Office Day 3: नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल की फिल्म डाकू महाराज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 12 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने 3 दिन में ही तहलका मचा दिया है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है.
डाकू महाराज ने कर लिया इतना कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, डाकू महाराज ने पहले दिन इंडिया में 25.35 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 12.8 करोड़ कमाए. अब खबरें हैं कि तीसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ का कलेक्शन किया है. बता दें कि फिल्म की तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं सामने नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म ने तीसरे दिन 12 करोड़ की कमाई की है. तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 50.15 करोड़ हो गया है.
यहीं नहीं फिल्म ने दो दिन में ही वर्ल्ड वाइड 74 करोड़ की कमाई कर ली थी. Sithara Entertainments ने अनाउंस किया था कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड दो दिन में 74 करोड़ का बिजनेस किया है. उर्वशी ने इस सक्सेस को लेकर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था- 2 दिन में 74 करोड़ वर्ल्डवाइड. डाकू महाराज सुपर ग्रैंड सक्सेस. बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी.
View this post on Instagram
क्यों ट्रोल हो रहे नंदमुरी बालकृष्ण?
फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं. फिल्म में बॉबी देओल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं उर्वशी रौतेला, प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और चांदिनी चौधरी जैसे स्टार्स हैं. उर्वशी रौतेला का फिल्म से एक गाना काफी चर्चा में बना है. वो DABIDIDIBIDI सॉन्ग में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ डांस करती दिखी हैं.
इस गाने को कोरियोग्राफी की वजह से आलोचना झेलनी पड़ रही है. इसके अलावा उर्वशी और नंदमुरी बालकृष्ण का एक और डांस वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नंदमुरी बालकृष्ण अपने स्टेप्स की वजह से एक बार फिर ट्रोल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Baby John: 'बेबी जॉन' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने पर जैकी श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'बहुत दुख होता है पर....'