नई दिल्ली: फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दास देव' में पारो की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि इस फिल्म में महिलाओं का नए तरह से चित्रण की वजह से वह इसमें काम करने के लिए आकर्षित हुईं. ऋचा ने एक बयान में कहा, "दास देव में जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित किया, वह है सुधीर का महिलाओं का नए तरह से चित्रण करना. मैं खास तौर से पारो से जुड़े तथ्यों को पसंद किया कि वह अपने प्यार के लिए इंतजार नहीं करती. वास्तव में वह उससे मुकाबला करती है और बदला लेने के लिए उसे राजनीति में लाती है."

अभिनेत्री का कहना है कि फिल्म में उसका किरदार काफी प्रभावी है और देव की तुलना में सत्ता से प्यार करती है. फिल्म 'दास देव' में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी, राहुल भट्ट, सौरभ शुक्ला व दिलीप ताहिल ने भूमिकाएं निभाई हैं. यह उत्तर प्रदेश की जोड़-तोड़ की राजनीतिक पर आधारित रोमांटिक थ्रिलर है.

आपको बता दें हाल ही में ऋचा कठुआ और उन्नाव गैंगरेप को लेकर सोशल मीडिया पर सरकार पर निशाना साधती नजर आईं थी. ऋचा ने ट्विटर पर इस केस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ''प्रिय सरकार, कृपया बेटी बचाओ के नारे को बदलकर बेटी को हम ही से बचाओ कर दीजिए. आपके ही विधायक आपके नारे का मजाक बना रहे हैं. एक पीड़िता के पिता को जेल में मार दिया गया? खुद को हिंदू कहने का दावा मत कीजिए, आप औरतों को देवी की नजर से नहीं देखते.. तो कृपया ये पाखंड बंद कर दें.जस्टिस फॉर अशिसफा, जस्टिस फॉर वर्णिका कुंदु''.