गर्लफ्रेंड जॉर्जिया संग शादी के सवाल पर अरबाज खान ने दिया ये जवाब
इन दिनों फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन में बिजी अरबाज खान ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी संग शादी की बातों का खुलकर जवाब दिया. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है.
मुंबई: अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से शादी की थी और कई साल तक शादी के बंधंन में बंधने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. दोनों में से किसी ने भी कभी अलग होने के पीछे के कारण के बारे में बात की. तलाक के बाद जहां, अरबाज इटैलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को डेट कर रहे हैं, तो वहीं मलाइकाअर्जुन कपूर को. 'दबंग 3' के प्रमोशन में बिजी अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान, फिल्म, उनके निजी जीवन और बहुत सारे मामलों पर खुलकर बात की. साथ ही अरबाज ने गर्लफ्रेंड जॉर्जिया संग शादी को लेकर जानकारी दी.
दरअसल, अरबाज ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया संग शादी की खबरों को अफवाह बताया. जब अरबाज से उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि लोग उनसे पूछते हैं और कहते हैं कि उन्हें सूत्रों से पता चला वह शादी करने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि सूत्र कौन हैं और उन्हें नहीं पता कि वह शादी करना चाहते हैं या नहीं. अरबाज ने आगे कहा कि जिस दिन वह शादी करने का फैसला करेंगे, दुनिया के सामने इस बात की घोषणा करेंगे.
अरबाज ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि सिर्फ इसलिए कि हम अभी डेटिंग कर रहे हैं, हम शादी कर रहे हैं. हम बस फ्लो के साथ हैं. यदि आप मुझसे पूछेंगे कि क्या मैं इस रिलेशन में खुश हूं तो हां मैं हूं और मैं जॉर्जिया को डेट कर रहा हूं. मैं इसे एक्सेप्ट कर सकता हूं, मेरे लिए यह मूर्खतापूर्ण होगा कि मैं इसे एक्सेप्ट न करूं. बता दें कि 'दबंग 3' को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है और अरबाज फिल्म में मक्खनचंद पांडे की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी.