CAA के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन की वजह से सलमान की 'दबंग 3' को लगा झटका, फिर भी पहले दिन 'साहो' को छोड़ा पीछे
फिल्म 'दबंग 3' के बजट की बात की जाए तो इसकी लागत लगभग 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसको 24.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है.

नई दिल्ली: सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर स्टारर फिल्म 'दबंग 3' को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिल सकी है. देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध के चलते फिल्म को कमाई के मामले में झटका लगा है. जानकारों ने रिलीज़ से पहले ही आशंका ज़ाहिर की थी कि फिल्म को 7-10 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है.
'दबंग 3' को 24.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है, जो कि 'दबंग' फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों में सबसे ज्यादा है. बता दें कि साल 2010 में रिलीज़ हुई 'दबंग' को 14.50 करोड़ॉ रुपये की ओपनिंग हासिल हुई थी. इसके अलावा साल 2012 में रिलीज़ हुई 'दबंग 2' को 21.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. इस लिहाज़ से इसके तीसरे पार्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
#SalmanKhan versus #SalmanKhan... *Day 1* biz... 2010 to 2019... 2010: #Veer ₹ 7 cr 2010: #Dabangg ₹ 14.50 cr 2011: #Ready ₹ 13.15 cr 2011: #Bodyguard ₹ 21.60 cr 2012: #EkThaTiger ₹ 32.93 cr 2012: #Dabangg2 ₹ 21.10 cr 2013: #JaiHo ₹ 17.75 cr 2014: #Kick ₹ 26.40 cr contd.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 21, 2019
साल 2019 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी 'दबंग 3' इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों में पहले दिन कमाई करने के मामले में चौथे नंबर रही है. पहले नंबर 'वॉर', दूसरे पर भारत और तीसरे पर 'मिशन मंगल' है. बता दें कि 'वॉर' को 53.35 करोड़ रुपये, भारत को 42.30 करोड़ रुपये और मिशन मंगल को 29.16 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली है.
फिल्म 'दबंग 3' के बजट की बात की जाए तो इसकी लागत लगभग 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है. भले ही इस हफ्ते सलमान की 'दबंग 3' के सामने किसी दूसरी फिल्म को रिलीज नहीं किया गया है. लेकिन अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और करीना कपूर की 'गुड न्यूज' रिलीज होने जी रही है. जिससे 'दबंग 3' को कड़ी टक्कर मिल सकती है. 'दबंग 3' का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. इस फिल्म को सलमान ने खुद लिखा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

