सलमान की फिल्मों की स्क्रीप्ट पर भरोसा नहीं करते पिता सलीम खान, पहले ही कह देते हैं- पिटेगी
'दबंग 3' 20 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. फिल्म में सलमान, सोनाक्षी और सई के अलावा अरबाज़ खान और माही गिल भी नज़र आएंगी.
![सलमान की फिल्मों की स्क्रीप्ट पर भरोसा नहीं करते पिता सलीम खान, पहले ही कह देते हैं- पिटेगी dabangg 3, Salman khan reveal his father salim khan dont likes his scripts सलमान की फिल्मों की स्क्रीप्ट पर भरोसा नहीं करते पिता सलीम खान, पहले ही कह देते हैं- पिटेगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/13200821/salim-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: सलमान खान ने कहा कि उनके पिता और मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान अपने सुपरस्टार बेटे की पटकथा पर कभी भरोसा नहीं करते. हाल ही में 'दबंग 3' की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' शो में पहुंची थी, जहां सलमान ने ये खुलासा किया.
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने सलमान से पूछा कि क्या वह फिल्म की कहानी को फाइनल करने से पहले अपने पिता को स्क्रिप्ट दिखाते हैं, तो सलमान ने कहा, "मैंने उन्हें दंबग 3 की पूरी स्क्रिप्ट तो नहीं सुनाई, लेकिन मैंने आधी कहानी उन्हें बताई और उन्हें यह काफी हद तक पसंद आई."
कार्तिक आर्यन की 'पति पत्नी और वो' ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर की है बंपर कमाई
सलमान ने याद करते हुए कहा, "मैं मुश्किल से उनके साथ स्क्रिप्ट शेयर करता हूं, क्योंकि वो मेरी स्क्रिप्ट पर कभी भरोसा नहीं करते. वह बस कहते थे, पिटेगी (नहीं चलेगी)." साल 2010 में 'दबंग' फिल्म के साथ सलमान ने पुलिसकर्मी चुलबुल पांडे का किरदार बड़े परदे पर निभाया, तब से वह इस अवतार के लिए काफी प्रसिद्धि पा चुके हैं.
फवाद खान से लेकर कैटरीना कैफ तक ये हैं बॉलीवुड में 14 विदेशी सितारे, यहां देखिए लिस्ट
आपको बता दें कि 'दबंग 3' 20 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. फिल्म में सलमान, सोनाक्षी और सई के अलावा अरबाज़ खान और माही गिल भी नज़र आएंगी. इस फिल्म में विलेन का किरदार साउथ के स्टार किच्चा सुदीप ने निभाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)