Dabangg 3 Trailer : पुलिसवाला गुंडे बनकर एंटरटेन कर रहे हैं सलमान खान, एक्शन और रोमांस का है डबल डोज
Dabangg 3 Trailer : सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'दबंग 3' का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर में आपको एक बार सलमान खान चुलबुल पांडे के अवतार में नजर आ रहे हैं.
![Dabangg 3 Trailer : पुलिसवाला गुंडे बनकर एंटरटेन कर रहे हैं सलमान खान, एक्शन और रोमांस का है डबल डोज Dabangg 3 Trailer, Dabangg 3: Official Trailer , Salman Khan , Sonakshi Sinha , Prabhu Deva Dabangg 3 Trailer : पुलिसवाला गुंडे बनकर एंटरटेन कर रहे हैं सलमान खान, एक्शन और रोमांस का है डबल डोज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/23185133/sal-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dabangg 3 Trailer : सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'दबंग 3' का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर में आपको एक बार सलमान खान चुलबुल पांडे के अवतार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान सिर्फ पुलिसवाले नहीं बल्कि पुलिसवाले गुंडे के किरदार में नजर आएंगे.
ट्रेलर में सभी कुछ तीन गुना नजर आ रहा है क्योंकि ये दबंग सीरीज का तीसरा भाग है. इसमें तीन गुना एक्शन, तीन गुना रोमांस और तीन गुना मनोरंजन का डोज नजर आ रहा है. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें सलमान खान को दो अलग-अलग किरदारों में दिखाया गया है. इसमें सलमान खान दो एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म में दिखाया गया सलमान खान जवानी के समय का किरदार महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं, उनका दूसरा किरदार इस बार भी सोनाक्षी सिन्हा के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म के ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग्स को जगह दी गई है, लेकिन आपको ट्रेलर देखने के बाद ऐसा ही लगेगा कि शायद आप दबंग का ही कोई एक्सटेंडेड वर्जन देख रहे हैं. फिल्म या उसकी कहानी में बहुत नयापन नजर नहीं आ रहा है. हालांकि इसके बावजूद फिल्म का ट्रेलर दर्शकों का मनोरंजन खूब करते नजर आ रहे हैं.
10 शहरों में हुआ रिलीज
ऐसी ही एक अनूठी एक्टिविटी में, देश भर में चुलबुल के प्रशंसकों ने आधिकारिक रिलीज से पहले ही 10 शहरों में फ़िल्म का ट्रेलर देख लिया था जिसके बाद चुलबुल ने न केवल मुंबई में प्रशंसकों के साथ बातचीत की, बल्कि चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी प्रशंसकों और मीडिया से लाइव चैट करते हुए नज़र आये.
इसके अलावा, एक रिकॉर्ड बनाते हुए, मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट को फेसबुक पर 60 से अधिक मीडिया और एंटरटेनमेंट पोर्टल पर लाइव प्रसारित किया गया है, जिससे दुनिया भर के प्रशंसकों और लोगों को इस इवेंट को लाइव देखने का मौका मिला.
साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म "दबंग 3" प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है. यह कई भाषाओं में रिलीज होने वाली सलमान की पहली फिल्म होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)