Achhut Kannya Unknown Facts: बॉलीवुड के दादा मुनी यानी अशोक कुमार ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार कहते हैं जिन्होंने भारतीय सिनेमा की पहली 1 करोड़ कमाने वाली फिल्म दी थी. अशोक कुमार की पहली सुपरहिट फिल्म 'अछूत कन्या' थी जो 1936 में रिलीज हुई थी. अशोक कुमार ने अपने दौर में अलग-अलग तरह के रिकॉर्ड्स बनाए थे.


बताया जाता है कि अशोक कुमार की एक्टिंग से महात्मा गांधी भी खुश होते थे. साल 1936 में आई फिल्म अछूत कन्या की गांधी जी ने भी तारीफ की थी और अशोक कुमार के काम को भी सराहा था. चलिए आपको अशोक कुमार और उस फिल्म से जुड़ी कुछ और बातें बताते हैं.




कैसी थी अशोक कुमार की 'अछूत कन्या'?


साल 1936 में आई फिल्म फ्रैंज ऑस्टन के निर्देशन में बनी फिल्म अछूत कन्या एक सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म का प्रोडक्शन बॉम्बे टॉकीज ने संभाला था जिसके मालिक हिमांशु राय और देविका रानी थे. देविका रानी ही फिल्म में लीड एक्ट्रेस थीं और फिल्म में उनके साथ अशोक कुमार लीड रोल में थे.


फिल्म की कहानी एक निचले तबके की लड़की की है जिसे ऊंची जाति के लड़के से प्यार हो जाता है. फिल्म की कहानी समाज की एक सच्चाई बताती थी और मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि महात्मा गांधी ने भी उस समय इस फिल्म की तारीफ की थी.



अशोक कुमार ने दी थी पहली 1 करोड़ कमाने वाली फिल्म


13 अक्टूबर 1911 को बिहार में अशोक कुमार का जन्म था लेकिन वो एक बंगाली परिवार को बिलॉन्ग करते थे. असोक कुमार का असली नाम कुमुदलाल गांगुली था और उन्होंने फिल्म जीवन नईया (1936) से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1943 में आई फिल्म किस्मत का निर्देशन ज्ञान मुखर्जी ने किया था जिसे एस मुखर्जी ने प्रोड्यूस किया था.


फिल्म किस्मत को भारतीय सिनेमा की ऐसी पहली फिल्म बताया जाता है जिसने 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अशोक कुमार ऐसे अभिनेता थे जो इस फिल्म में लीड एक्टर थे और पहली 1 करोड़ कमाने वाली फिल्म उनकी ही थी.


यह भी पढ़ें: जब Rekha ने किए थे खुद से जुड़े एक के बाद एक कई बड़े खुलासे, कहा था- 'मैं एक बदनाम एक्ट्रेस हूं जिसका...'