बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को जल्द दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. आज सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी दी. प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर के जरिए इस जानकारी को साझा करते हुए लिखा, ''लीजेंड अमिताभ बच्चन जो एक नहीं दो जेनेरेशन्स को प्रेरित करते हैं, को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है. पूरा देश और वैश्विक संस्थाएं इससे खुश हैं. मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.''






आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन को इससे पहले कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. जिनमें पद्म विभूषण और पद्मश्री जैसे सम्मानों से नवाजा जा चुका है. अमिताभ बच्चन को साल  1984 में पद्म श्री, साल 2001 में पद्म भूषण और साल 2015 में पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है.


अमिताभ बच्चन करीब 5 दशकों से सिनेमा के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. उन्होंने साल 1969 में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उन्हें बड़े पर्दे पर पहचान साल 1971 में आई फिल्म आनंद से मिली. इस फिल्म में उनके साथ राजेश खन्ना अहम भूमिका में थे.


अपने बेहतरीन अभिनय के लिए अमिताभ बच्चन को चार बार नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. उन्हें साल 1990 में अपनी फिल्म 'अग्निपथ' के लिए पहली बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके बाद उन्हें साल 2005 में आई फिल्म 'ब्लैक' के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. साल 2009 में 'पा' और साल 2015 में फिल्म 'पीकू' के लिए भी उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया.