मुंबई: सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' में धमाल मचा चुकी डेजी शाह जल्द ही एक बार फिर से सलमान खान के साथ नजर आने वाली है. फिल्म 'रेस 3' में ये जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है.
'रेस 3' पहले आई फिल्में 'रेस' और 'रेस 2' का सीक्वल है. जिनमें कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के गलैमर और एक्शन से तो सभी वाकिफ हैं ऐसे में डेजी शाह की तुलना कैटरीना और दीपिका से होना तो लाजमी है. लोकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि डेजी शाह को इस तरह की तुलनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता.
इस बारे में बात करते हुए डेजी शाह की कहना है कि 'रेस 3' को लेकर उनके ऊपर थोड़ा दवाब तो जरुर है लेकिन उन्हें ऐसी बातों से कोई असर नहीं पड़ता है. क्योंकि वो तुलना को सबज तरीके से ले रही हैं.
भला अब ऐसा हो भी क्यों न सब फिल्म में उनके साथ सलमान खान हैं को फिक्र किस बात की... डेजी शाह का कहना है कि ‘‘थोड़ा दबाव है लेकिन यह बेहतर तरीके का है. कैटरीना और दीपिका बेहतरीन एक्ट्रेस में शामिल हैं और वे इंडस्ट्री की डिवा हैं. ऐसे में मैं उनसे प्रेरणा लेती हूं, और आशा करती हूं कि अतीत में उन्होंने जो काम किया है, उसके मुकाबले में मैं भी कुछ ठीक-ठाक काम कर सकूं.’’
आपको बताते चले कि ‘रेस 3’‘ इस सीरीज की तीसरी फिल्म है. इसमें सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, सकेब सलीम, बॉबी देओल और फ्रेडी दारूवाला नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन डांस डायरेक्टर रेमो डी सूजा कर रहे हैं. पहली दो फिल्मों का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था.
फिल्म की पूरी कास्ट के साथ सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी साझा की थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.