Daler Mehndi Birthday: बचपन से ही दलेर मेहंदी को था सिंगिंग का जुनून, 11 साल की उम्र में ही घर से भाग निकले
Daler Mehndi Escaped From His Home: मशहूर पॉप गायक दलेर मेहंदी ने अपने गानों से दर्शकों का खूब दिल जीता है. सिंगिंग का शौक उन्हें बचपन से ही रहा है, जिसके चलते वह 11 साल में ही घर छोड़ चुके थे.
Daler Mehndi Ran Away From His Home At The Of 11: दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) एक पंजाबी सिंगर होने के साथ ही बॉलीवुड सिंगर भी हैं. उन्होंने अब तक के करियर में कई बेहतरीन गाने गाए हैं. उनका असली नाम दलेर सिंह है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हें दलेर मेहंदी के नाम से जानते हैं. उनके गानों का क्रेज जितना लोगों के बीच है, उतना ही जुनून अपनी सिंगिंग को लेकर दलेर मेहंदी को भी रहा है, जिसके चलते बचपन में ही वह घर से दूर हो गए थे.
दलेर मेहंदी आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बताते हैं आपको उनके करियर से जुड़े इस दिलचस्प किस्से के बारे में. 1967 को बिहार के पटना में जन्में दलेर मेहंदी को बचपन से ही गाने का बहुत शौक था. अपने इसी शौक की वजह से उन्होंने महज 5 साल की छोटी उम्र से ही गाना सीखना शुरू कर दिया था. दलेर मेहंदी जब 11 साल के थे तब उन्होंने संगीत की शिक्षा के लिए अपना घर छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्होंने गोरखपुर के उस्ताद राहत अली खान से संगीत सीखा और महज 13 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था. उस वक्त वहां पर तकरीबन 20 हजार लोग जमा थे. यहीं से गायकी की दुनिया में उनका सफर शुरू हुआ था.
अमिताभ बच्चन की फिल्म से हुई थी करियर की शुरुआत
दलेर मेहंदी के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मृत्युदाता’ से जो कि साल 1997 में आई थी. इस फिल्म में उन्होंने ‘ना ना ना रे’ गाया था. इस गाने को खुद दलेर मेहंदी ने कंपोज भी किया था. इसके बाद उन्हें कई गाने मिलते गए और दलेर मेंहदी बॉलीवुड के भी एक बेहतरीन सिंगर बनकर उभरे. बाद में 1997 में ‘दर्दी रब रब’ गाने के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष पॉप सिंगर के अवॉर्ड से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें- Gulzar Birthday: कितने पढ़े-लिखे हैं गुलज़ार साहब? कुछ इस तरह शुरू हुआ था गाने लिखने का सफर