Daler Mehndi Birthday: पॉपुलर सिंगर दलेर मेहंदी 18 अगस्त को अपना 57वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. अपने गानों से देश ही नहीं दुनियाभर के लोगों को नचाने वाले दलेर मेहंदी का जन्म 18 अगस्त 1967 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. दलेर मेहंदी ने 'तुनक तुनक तुन' सहित न जाने कितने ही गानों से लोगों को अपना दीवाना बनाया है.


दलेर मेहंदी के गानों की तरह ही उनकी लाइफ भी बेहद चर्चा में रही है. बचपन में ही उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था. वहीं उन्होंने दो-दो शादी भी की. जबकि एक सुपरस्टार के फोन के बाद दलेर मेहंदी की जिंदगी ही बदल गई थी. आइए आज आपको सिंगर के बर्थडे के खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.


11 की उम्र में छोड़ा घर


दलेर मेहंदी को शुरु से ही संगीत का शौक था. महज 11 साल की उम्र में दलेर ने अपना घर छोड़ दिया था. तब वे पटना से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर आ गए थे. यहां उन्होंने उस्ताद राहत अली खान से संगीत की शिक्षा ली थी. वहीं महज 13 साल की छोटी सी उम्र में दलेर ने 20 हजार लोगों की भीड़ के सामने स्टेज परफॉर्मेंस दी थी.


अमिताभ बच्चन के फोन ने बदली किस्मत


दलेर मेहंदी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुके थे तब उनसे उनके एक दोस्त ने पूछा था कि बॉलीवुड में कब गा रहे हैं तो उन्होंने कहा था कि, उन्हें पाजी (अमिताभ बच्चन) बुलाएंगे तब वो बॉलीवुड में गाना गाएंगे. लेकिन उनके दोस्त ने कहा कि वे क्यों तुम्हे बुलाएंगे. हालांकि दलेर को पूरा भरोसा था कि अमिताभ बच्चन का बुलावा आएगा. इसके दो माह बाद ही दलेर मेहंदी के पास बिग बी का फोन आ गया था. फिर अमिताभ और दलेर साथ में नजर आए. दलेर ने बिग बी के लिए फिल्म 'मृत्युदाता' में 'ना ना ना ना रे' गाना गाया था. इसके बाद उन्हें और ज्यादा शोहरत हासिल हो गई थी.


दलेर मेहंदी ने की दो-दो शादी


दलेर मेहंदी दो शादी कर चुके हैं. अमरजीत मेहंदी से उनकी पहली शादी हुईथी. दोनों के दो बच्चे एक बेटा मंदीप और एक बेटी अजित है. वहीं सिंगर की दूसरी शादी तरणप्रीत कौर से हुई थी. दोनों के चार बच्चे गुरदीप मेहंदी, अजीत कौर, प्रभजोत कौर और रबाब कौर हैं.


यह भी पढ़ें: पैसों के लिए 22 साल पहले बॉलीवुड में आया था ये एक्टर, अब मजदूरी करने को भी हैं तैयार!