Daler Mehndi On Pathaan: शाहरुख खान स्टारर पठान को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है. फिल्म के इस शानदार प्रदर्शन पर दलेग मेंहदी का कहना है इस सफलता का मुख्य कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बायकॉट ट्रेंड्स को बंद करने की बात कही थी जिसके बाद ही फिल्म को लेकर विरोध और बॉयकॉट ट्रेंड्स धीमे पड़े और फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली. 


आज तक से बात करते हुए दलेर मेंहदी ने कहा, ''जीयो जीयो रे पीएम हिंदोस्तान, जिनकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री और झूम रहे हैं पठान. अगर पीएम साहब नहीं बोलते कि ये जो बायकॉट- वॉयकॉट हो रहा है इसे बंद करें तो मुझे लगता है बहुत मुश्किल था ऐसा होना. मैं बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं प्रधानमंत्री साहब को और शाहरुख खान जी को ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा है.''


साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये बहुत अच्छी बात है कि ये ट्रेंड अब बंद हो रहा है और अब फिल्में अच्छा कर पाएंगी. दलेर मेंहदी ने कहा कि ये ट्रेंड बंद होने या इसके कमजोर होने का एक ही कारण है कि पीएम मोदी ने आगे आकर इसे लेकर बोला और बंद करने को कहा जिसका फायदा फिल्मों को मिलेगा.


फिल्म को लेकर हो रहा था विरोध


फिल्म इंडस्ट्री बीते काफी समय से बॉयकॉट ट्रेंड्स का शिकार हो रही थी और इससे पठान भी अछूती नहीं रही. फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण की ऑरेंड बिकीनी को भगवा रंग से जोड़कर हिंदुओं की भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगा. इसी के बाद से फिल्म को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड करने लगा और फिल्म को बैन तक करने की मांग उठने लगी. हालांकि इस सब पर पीएम मोदी ने ये कहा था कि इस तरह के ट्रेंड बंद होने चाहिए. पीएम की इस अपील का असर भी दिखा और धीरे-धीरे फिल्म का विरोध नरम पड़ता चला गया.


फिल्म को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स


शाहरुख खान की स्पाई थ्रिलर ने पहले दिन हिंदी भाषा में 55 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि अन्य भाषाओं में 2 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे दिन फिल्म को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने का पूरा फायदा पहुंचा और फिल्म ने पहले दिन से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है. अर्ली ट्रेड्स के मुताबिक ‘पठान’ ने गुरुवार यानी रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 65 रुपये की कमाई की.


यह भी पढ़ें- Pathaan Box Office Collection Day 2: ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, दो दिन में कलेक्शन 100 करोड़ के पार