एक्ट्रेस ने रजिस्टर नहीं कराई थी दूसरी शादी, पति ने अपनाने से किया इंकार, अब प्रूफ देकर रो रही हैं
Dalljiet Kaur and Nikhil Patel News: दलजीत कौर और निखिल पटेल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. दोनों की शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई और अब दोनों अलग रह रहे हैं.
![एक्ट्रेस ने रजिस्टर नहीं कराई थी दूसरी शादी, पति ने अपनाने से किया इंकार, अब प्रूफ देकर रो रही हैं dalljiet kaur and Nikhil patel separated marriage not registered actress share wedding video एक्ट्रेस ने रजिस्टर नहीं कराई थी दूसरी शादी, पति ने अपनाने से किया इंकार, अब प्रूफ देकर रो रही हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/108d48ddde7fee9fa82e634b751f596e1717399491839587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dalljiet Kaur and Nikhil Patel News: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने मार्च 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी की थी. उन्होंने इंडिया में शादी की थी, इस शादी के बाद दलजीत निखिल के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं. शुरू-शुरू में दोनों के बीच में सब ठीक चल रहा था, लेकिन फिर चीजें खराब होती चली गईं. अब दोनों अलग हो गए हैं. दलजीत जनवरी में इंडिया वापस आ गई थीं.
इंडिया आने के बाद कुछ समय तक दलजीत ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन अब वो सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रही हैं और शादी से जुड़े वीडियोज पोस्ट कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी का वीडियो भी शेयर किया था.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लगाए थे आरोप
दलजीत ने कुछ दिन पहले निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे. सोशल मीडिया पर इससे रिलेटेड पोस्ट शेयर की थी. फिर निखिल ने भी सामने आकर इस पर रिएक्ट किया और कहा कि उनकी शादी रजिस्टर नहीं हुई थी, इसीलिए वो कानूनी रूप से बंधे नहीं हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
'क्या निखिल मेरे पति नहीं हैं?'
दलजीत ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पति इस शादी को अपना नहीं रहे हैं. दलजीत ने लिखा था- मेरा सारा सामान वहीं पर है. मेरी पेंटिंग, मेरा चूड़ा, मेरे कपड़े सब कुछ वहां पर है. मेरे पति बोल रहे हैं कि हमारी शादी नहीं हुई. क्या वो मेरे पति नहीं हैं? क्या निखिल मेरे पति नहीं हैं? लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था.
शादी का वीडियो किया था शेयर
वहीं रविवार को दलजीत ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनकी शादी की सारी रस्मों की झलक थी. दलजीत और निखिल ने अपनी लव लाइफ के बारे में भी बताया था. दलजीत ने बताया था कि वो कैसे मिले थे. हालांकि, फिर उन्होंने इस वीडियो को डिलीट कर दिया.
दलजीत-निखिल की दूसरी शादी
बता दें कि ये दलजीत और निखिल दोनों की ही दूसरी शादी थी. निखिल को पहली शादी से दो बेटियां हैं. वहीं दलजीत को पहली शादी से एक बेटा है. दलजीत की पहली शादी एक्टर शालीन भनोत के साथ हुई थी. दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)