दूसरे पति निखिल पटेल का चल रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, दिलजीत कौर ने शादी टूटने का दे दिया हिंट, बोलीं- 'कुछ तो शर्म करो..'
Dalljiet Kaur: दलजीत कौर पिछले काफी टाइम से अपनी दूसरी शादी में अनबन को लेकर चुप थीं लेकिन शनिवार सुबह एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर पति निखिल पटेल संग रिश्ता टूटने को कंफर्म कर दिया.
![दूसरे पति निखिल पटेल का चल रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, दिलजीत कौर ने शादी टूटने का दे दिया हिंट, बोलीं- 'कुछ तो शर्म करो..' Dalljiet Kaur Confirm sepration from nikhil patel After 10 months of second marriage due to his extra marital affair दूसरे पति निखिल पटेल का चल रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, दिलजीत कौर ने शादी टूटने का दे दिया हिंट, बोलीं- 'कुछ तो शर्म करो..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/269b035af57b53df700f30fef63afe881716621906247209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dalljiet Kaur On Sepration Nikhil Patel: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पिछले साल केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी. लेकिन शादी के 10 महीने बाद ही एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी में टेंशन शुरू हो गई और वे कुछ टाइम पहले देश लौट आई थीं. इसके बाद से उनके दूसरे पति संग अनबन के रूमर्स फैले हुए थे. वहीं एक्ट्रेस ने फाइनली चुप्पी तोड़ी है और निखिल पटेल संग अपनी शादी टूटने की खबरों का हिंट दिया है.
दिलजीत कौर ने पति निखिल संग रिश्ता टूटना किया कंफर्म
जी हां दलजीत कौर ने अपने पति निखिल पटेल से अलग होने की पुष्टि कर दी है. शनिवार की सुबह, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर निखिल पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया. दलजीत ने एक नोट लिखा और निखिल पर "बेशर्म" और पूरे परिवार को "अपमानित" करने का आरोप लगाया. दलजीत ने निखिल की इंस्टाग्राम स्टोरी को रीशेयर किया है जिस पर 'एसएन' लेटर लिखा था और कैप्शन था, "आप मुझे बेहतर बनाते हैं.". हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि एसएन का क्या मतलब है, ऐसा लगता है कि ये किसी के नाम के शुरुआती लेटर हैं.
इसके साथ दिलजीत ने लिखा है, “आप अब हर दिन बेशर्मी से उसके साथ सोशल मीडिया पर हैं. आपकी पत्नी और बेटा शादी के 10 महीने बाद वापस आ गए, पूरे परिवार को अपमानित किया जाता है. बच्चों के लिए थोडी डिगनिटी रख लेते'' दलजीत ने आगे लिखा, ''कम से कम आपको अपनी पत्नी को पब्लिकली थोड़ा सम्मान देना चाहिए था क्योंकि मैं कई दूसरी चीजों के बारे में भी चुप थी. '
दलजीत ने दुल्हन के जोड़े में वीडियो की थी शेयर
इससे पहले दलजीत ने सोलह श्रृंगार कर दुल्हन के जोड़े में अपनी वीडियो शेयर की थी. उनके चेहरे पर काफी दर्द दिख रहा था. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, 'वो अपने बच्चों की खातिर चुप्पी चुनती है..जबकि उसका परिवार गिरने से बचाने के लिए उसे कसकर पकड़े हुए है...अरे एसएन क्या आपका भी कोई बच्चा है?
View this post on Instagram
दलजीत के पति निखिल पटेल का चल रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
दलजीत की इस पोस्ट ने ये क्लियर कर दिया है कि उनके और निखिल पटेल का रिश्ता टूट गया है.साथ ही ये भी क्लियर हो गया है कि निखिल पटेल का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. शायद इसी वजह से दलजीत शादी के 10 महीने के भीतर ही सब छोड़कर इंडिया आ गई थीं.
दलजीत की नहीं चल पाई दो शादियां
बता दें कि दलजीत की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट संग हुई थी. इस जोड़ी का एक बेटा भी है. लेकिन शादी के कुल सालों बाद दलजीत और शालीन ने तलाक ले लिया था. इसके बाद दलजीत ने निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी लेकिन उनका ये रिश्ता भी टिक नहीं पाया है.
यह भी पढ़ें: ट्यूमर की सर्जरी होने के बाद अब कैसी है राखी सावंत की हालत? डॉक्टर ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)