'मैं चाहती हूं उनका भी घर बसे...उनके भी बच्चे हों', टीना दत्ता से नजदीकियों के बीच शालीन भनोट की एक्स वाइफ ने दिया बयान
Dalljiet Kaur on Tina Datta and Shalin Bhanot: शालीन भनोट और टीना दत्ता के रिलेशनशिप को लेकर दलजीत कौर ने अपना रिएक्शन दिया है. जानिए उन्होंने क्या कहा है.
!['मैं चाहती हूं उनका भी घर बसे...उनके भी बच्चे हों', टीना दत्ता से नजदीकियों के बीच शालीन भनोट की एक्स वाइफ ने दिया बयान Dalljiet Kaur reaction on Tina Datta and Shalin Bhanot relationship know what she has to say 'मैं चाहती हूं उनका भी घर बसे...उनके भी बच्चे हों', टीना दत्ता से नजदीकियों के बीच शालीन भनोट की एक्स वाइफ ने दिया बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/6be3aa4c1d6f0f9f48efeac607efc8501670944512592612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चाहती हूं कि शालीन का भी घर बस जाए
पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान दलजीर कौर ने कहा, 'मैं अभी दुबई होकर आई हूं. यहां पर मेरा खूबसूरत घर है और यहीं चीज मैं शालीन के लिए उम्मीद करती हूं. मैं चाहती हूं कि शालीन का भी घर बसे. उनके भी बच्चे हों. जेडन मेरे साथ रहता है, तो उन्होंने जेडन को कुछ टाइम के लिए मिस किया होगा. वह एक्सपीरियंस करे. वह यंग हैं. वह फिर से फादरहुड का एक्सपीरियंस लें और लाइफ उन्हें फिर वो मौक दे चाहें वो टीना हो, लेकिन मुझे इस बारे में पता नहीं है. हो सकता है कि उन्हें रियल में प्यार हो गया हो.
रिलेशनशिप करना उनका अधिकार
दलजीत कौर ने आगे कहा, 'शायद ना हुआ हो. वह शायद ऐसा गेम के लिए ये सब कर रहे हो. खैर, ये तो टाइम बताएगा. लेकिन चाहें वो टीना हो या फिर कोई भी हो. एक्स वाइफ के तौर पर मैं चाहती हूं कि वह सेटल हो जाएं. अभी वह सिंगल हैं और रिलेशनशिप करना उनका अधिकार है. वह किसी के साथ भी कर सकते हैं. अब उनकी जिंदगी में मेरी कोई जगह नहीं है'.
'मैं नहीं देखती हूं 'बिग बॉस'
जब दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) से पूछा गया कि दोनों के रिलेशनशिप को लोग फेक बता रहे हैं. आप इसे किस तरह देखती हैं, तो इसके जवाब में वह कहती हैं, 'मैं तो बिग बॉस नहीं देख रही हूं, तो मुझे पता नहीं है. मैं चाहती कि वह शादी करें, उनके बच्चे हों. मुझे लगता है कि जब रिश्ता टूटता है, तो दो घर बन जाते हैं. एक ही घर के दो टुकड़े हो जाते हैं. अगर दो अच्छे घर हों, तो बच्चे को एक नहीं, दो अच्छे घर मिलने चाहिए'.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan और दीपिका पादुकोण के 'बेशरम रंग' पर म्यूजिक कॉपी का आरोप, ट्विटर यूजर्स उठा रहे सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)