Meenakshi Sheshadri Apologised Neetu Singh: मीनाक्षी शेषाद्रि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने 80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी थीं. मीनाक्षी शेषाद्रि एक बार फिर कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिलहाल वह बॉलीवुड के पुराने दोस्तों के साथ रीयूनियन भी कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस लगातार इंटरव्यू भी दे रही हैं. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शेषाद्रि ने अपने फेवरेट को-एक्टर्स में से एक ऋषि कपूर के बारे में बात की. उन्होंने दिवंगत एक्टर की पत्नी नीतू कपूर से माफी मांगने की बात भी कही.
नीतू कपूर से मिलकर माफी मांगेगीं मिनाक्षी
दरअसल 2020 में ऋषि कपूर का निधन हो गया था. मीनाक्षी ने कहा कि उनके निधन के बाद वह नीतू कपूर से मिल नहीं पाई और ना ही कोई बात कर पाईं. इसलिए शेषाद्री ने कहा कि वह जल्द ही वेटरेन एक्ट्रेस नीतू कपूर से मुलाकात करेंगी और उनसे माफी भी मांगेगीं.
मीनाक्षी शादी के बाद अमेरिका में हो गई थीं सैटल
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में, मीनाक्षी ने कहा, “मुझे नीतू जी से पर्सनली मिलना है और उनसे (ऋषि की मृत्यु के बाद) बात करनी है. मुझे इसे अब तक कर देना चाहिए था, लेकिन अभी तक नहीं किया है. मैं उसी के बारे में उनसे माफी मांगती हूं. मैं उनसे मिलूंगी.” बता दें कि मीनाक्षी शादी के बाद फिल्मों से दूर हो गई थीं और अमेरिका चली गईं थीं. वहां वह अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं. मिनाक्षी ने दो साल पहले ऋषि के निधन पर उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी थी.
मीनाक्षी और ऋषि की जोड़ी कई फिल्मों में आई नजर
मीनाक्षी और ऋषि ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. इस जोड़ी ने ‘बड़े घर की बेटी’ (1989), ‘घर परिवार’ (1991), और ‘’घराना (1989) जैसी कई अन्य फिल्मों के अलावा अवॉर्ड विनिंग 1993 की फिल्म ‘दामिनी’ में साथ काम किया था. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी. जब भी मीनाक्षी भारत आती थी, वह ऋषि कपूर से मिलती थी. अब, अपनी लेटेस्ट इंडिया विजिट पर मीनाक्षी ने दिवंगत अभिनेता की पत्नी नीतू कपूर से मिलने की प्लानिंग की है.