असम के डॉक्टर के ‘घूंघरू’ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ऋतिक रोशन ने की उनके जज्बे की प्रशंसा
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने एक सर्जन के सकारात्मक जज्बे की प्रशंसा की. जिन्होेंने कोविड-19 मरीजों के मनोरंजन के लिए ‘घूंघरू’ गाने पर डांस किया.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने मंगलवार को असम के आंख-कान-नाक के सर्जन डॉ. अरूप सेनापति के सकारात्मक जज्बे की प्रशंसा की है. जिन उन्होंने कोविड-19 मरीजों के मनोरंजन के लिए ‘घूंघरू’ गाने पर डांस किया. और अब उनका डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि सिलचर चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत डॉ. सेनापति का ऋतिक की फिल्म ‘वार’ के गाने पर नृत्य करने का एक मिनट का वीडियो उनके सहकर्मी डॉ.सैयद फैजान अहमद ने रविवार शाम को साझा किया.
असम में उनकी तरह नृत्य करूंगा- ऋतिक
अहमद ने लिखा, ‘‘कोविड-19 मरीजों के इलाज की ड्यूटी पर सिलचर के चिकित्सा महाविद्यालय में आंख-कान-नाक के सर्जन व मेरे सहकर्मी डॉ.अरूप सेनापति से मिलिए. कोविड-19 मरीजों को प्रसन्न करने के लिए उनके समक्ष नृत्य कर रहे हैं.’’
ऋतिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए सेनापति के नृत्य कौशल की प्रशंसा की. अहमद के ट्वीट पर जवाब देते हुए ऋतिक ने लिखा, ‘‘आप डॉ.अरूप को कहें कि मैं भी उनके स्टेप को सीख रहा हूं और किसी दिन असम में उनकी तरह नृत्य करूंगा. गजब का जज्बा है.’’
Tell Dr Arup I’m gonna learn his steps and dance as good as him someday in Assam . Terrific spirit . ???????? https://t.co/AdBCarfCYO
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 19, 2020
इस वीडियो को अबतक 5,65,000 बार देखा जा चुका है जबकि 7,300 बार रीट्वीट किया गया है.
यह भी पढ़ें.
7 महीने के बाद सऊदी अरब ने खोली पवित्र मक्का मस्जिद, कोरोना महामारी के चलते हुई थी बंद