Sapna Choudhary New Viral Video: इस बात में कोई शक नहीं है कि मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आज भले सपना फैमिली लाइफ में काफी बिज़ी हो गई हों, मगर आज भी उनके लटके-झटकों के दीवाने कम नहीं हैं. वैसे तो सोशल मीडिया पर सपना काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस भी उनकी हर अदा पर खुलकर प्यार बरसाते हैं. ऐसे में सपना का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे हाल ही में सपना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 






वायरल वीडियो में सपना चौधरी 'बागी' गाने पर वॉक करती हुई फ्रेम में चलती हुई आती हैं. सपना का स्वैग उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सपना ने वीडियो में पैट और व्हाइट हाईनेक टॉप पहना हुआ है. साथ ही लेदर जैकेट के साथ सपना ने अपने विंटर लुक को पूरा किया था. सपना का अंदाज़ और लुक दोनों ही फैंस का दिल जीतने के लिए काफी है.






फैंस लगातार सपना के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, सपना के डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होते रहते हैं. सपना के पुराने वीडियो आज भी लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं. आपको बता दें कि इस साल की शुरूआत में सपना एक बेटे की मां बनी हैं. 


यह भी पढ़ेंः


Bigg Boss 15 Unseen Undekha: बिग बॉस के घर में Jay Bhanushali, Karan Kundrra और Neha Bhasin ने बनाया बिजनेस प्लान, शादियों में परफॉर्म कर कमाएंगे करोड़ों


Nayanthara ने Rajnikanth के घर के करीब चेन्नई में ख़रीदा नया घर, जल्द होंगी शिफ्ट