नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से मशहूर हुई 16 साल की ज़ायरा वसीम ने एक बार फिर से ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लेकिन इस बार ज़ायरा ने कोई माफी नामा नहीं लिखा है. बल्कि ज़ायरा ने इस बार खेल मंत्री विजय गोयल के एक ट्वीट का करारा जवाब दिया है.


दरअसल हुआ कुछ यूं कि कुछ दिनों पहले ज़ायरा जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री से मिली थी जिसके बाद ट्विटर पर उनको ट्रॉल किया जाने लगा. विवाद बढ़ता देख ज़ायरा ने एक अपॉलिजी लेटर लिख दिया जिसे बाद में उन्होंने हटा भी लिया. इस मुद्दे पर आमिर खान सहित देश के कई लोगों ने ज़ायरा का समर्थन किया.


इसी कड़ी में खेल मंत्री विजय गोयल ने ज़ायरा को ट्विटर पर बुर्के और पिंजरे में बंद एक लड़की की तस्वीर टैग करते हुए लिखा, “ये पेंटिंग ज़ायरा वसीम जैसी कहानी कहती है. पिंजरा तोड़ कर हमारी बेटिया आगे बढ़ने लगी हैं. हमारी बेटियां और मजबूत हो रही हैं.”


 


इस ट्वीट के जवाब में ज़ायरा ने लिखा, “सर, मैं आपकी इज्जत करती हूं लेकिन मैं आपसे सहमत नहीं हूं. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस तरह की चीज के साथ मुझे न जोड़ें. महिलाएं हिजाब में भी खूबसूरत और आजाद हैं. इस पेंटिंग में जो तस्वीर है उसकी कहानी मुझसे दूर-दूर तक मेल नहीं खाती.”

 



जिसके बाद मंत्री जी ने ट्वीट कर के कहा कि, “मुझे लग रहा है, आप अब भी मेरी बात समझ नहीं पाई हैं. खैर, मैं आपको आपके काम के लिए बधाई देता हूं. उम्मीद है हम मिलेंगे और बातचीत करेंगे.”