'दंगल' ने रचा इतिहास, चीन में बॉक्स ऑफिस पर कर ली है 1000 करोड़ की कमाई
!['दंगल' ने रचा इतिहास, चीन में बॉक्स ऑफिस पर कर ली है 1000 करोड़ की कमाई Dangal Creates History In China Mints Rs 1000 Crore 'दंगल' ने रचा इतिहास, चीन में बॉक्स ऑफिस पर कर ली है 1000 करोड़ की कमाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/10064613/dangal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीजिंग: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘‘दंगल’’ ने आज इतिहास रच दिया यह चीन के फिल्म इतिहास में एक अरब युआन कमाने वाली 33वीं फिल्म बन गई भारतीय करंसी में यह राशि लगभग 1000 करोड़ रूपये है.
चीन में लोकप्रिय टिकट वेबसाइट माओयान जो देश के ज्यादातर थियेटरों से जुड़ी हुई है, उसके मुताबिक ‘‘दंगल’’ की कुल कमाई एक अरब युआन से भी ज्यादा हो गई है और इसके साथ ही यह चीन के सिनेमाई इतिहास के महज 32 फिल्मों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गई है.
Box Office : 'दंगल' ने 'बाहुबली 2' को छोड़ा बहुत पीछे, कमाई 1700 करोड़ के पार
चीन में भारतीय फिल्मों का प्रचार करने वाली चीन की कंपनी स्ट्रेटेजिक अलायंस में साझेदार प्रसाद शेट्टी ने कहा, ‘‘किसी भी भारतीय फिल्म के लिए यह सफलता अभूतपूर्व है’’ ‘दंगल’ पांच मई को रिलीज होने के बाद से बड़ी हिट थी और लगभग एक पखवाड़े तक शीर्ष पर बने रहने के बाद कल यह दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी हॉलीवुड की फिल्म ‘‘पायरेट्स ऑफ कैरीबियन पांच’’ पहले स्थान पर है.
प्रियंका ने की पीएम मोदी से मुलाकात, तस्वीर शेयर कर लिखा- Thank You
शेट्टी ने बताया कि दंगल अभी भी 9000 स्क्रीन पर चल रही है चीन के बॉक्स ऑफिस पर सफलता का मतलब है दुनिया में सबसे अधिक कमाई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)