भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘दंगल’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने और कुश्ती को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश में कुश्ती अकादमी शुरू करने की घोषणा की है.


मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ कल रात यहां एक सिनेमा हॉल में आमिर खान की फिल्म दंगल देखने के बाद आज सुबह ट्वीट किया, ‘‘मध्यप्रदेश सरकार ने कुश्ती पर आधारित आमिर खान की फिल्म दंगल को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है.’’


इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिये कुश्ती एकेडमी खोलने का फैसला किया गया है’’ पिछले कुछ समय में यह चौथी दफा है जब मुख्यमंत्री चौहान ने अपने परिवार के साथ फिल्म देखने के बाद उस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है.





पिछले साल मार्च में ‘जय गंगाजल’ और ‘नीरजा’ को भी चौहान ने प्रदेश के टैक्स फ्री घोषित किया था.


साल 2014 में चौहान ने रानी मुखर्जी द्वारा अभिनीत फिल्म ‘मर्दानी’ को यहां एक मल्टीप्लेक्स में देखने के बाद टैक्स फ्री किया था. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म से समाज में एक साहसिक संदेश जाता है.


गौरतलब है मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित की गयी उपरोक्त सभी फिल्मों में महिला सशक्तिकरण का संदेश है. आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म को दिल्ली, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री किया गया है.