मुंबई : इमोशनल फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले फिल्म ‘दंगल’ के डायरेक्टर नितेश तिवारी का कहना है कि वह ‘‘हॉरर फिल्म’’ बनाने को इच्छुक हैं.
‘‘भूतनाथ रिटर्न्स’’ के डायरेक्टर फिल्म ‘‘चिल्लर पार्टी’’ के सहायक निर्देशक थे. नितेश ने कहा, ‘‘जिंदगी के विभिन्न हिस्सों, ड्रामा, कॉमेडी और भावनात्मक पहलुओं पर लिखना, मेरे लेखन का एक प्रकार है. इस शैली में आप बहुत कुछ लिख सकते हैं. मैं एक दिन हॉरर कहानी भी लिखना चाहूंगा और लिखूंगा भी .’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक हॉरर फिल्म बनाना चाहता हूं. हालांकि, मुझे हर तरह की फिल्में बनाना पसंद है. लेकिन फिल्म बनाते समय में केवल एक निश्चित प्रकार की फिल्में ही बना सकता हूं.’’
नितेश की आने वाली फिल्म ‘‘बरेली की बर्फी’’ है, वह फिल्म के सह-लेखक हैं. फिल्म का निर्देशन उनकी पत्नी अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है.
फिल्म में आयुषमान खुराना, राजकुमार राव और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म एक रोमंटिक-कॉमेडी है.
'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी बनाना चाहते हैं ‘हॉरर फिल्म’
एजेंसी
Updated at:
03 Aug 2017 09:37 PM (IST)
नितेश तिवारी ने कहा, ‘मैं एक हॉरर फिल्म बनाना चाहता हूं. हालांकि, मुझे हर तरह की फिल्में बनाना पसंद है. लेकिन फिल्म बनाते समय में केवल एक निश्चित प्रकार की फिल्में ही बना सकता हूं.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -