Fatima Sana Shaikh Video: 'कौन सा कैलेंडर यूज करती हो,' न्यू ईयर विश करने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं 'दंगल' फेम फातिमा सना शेख
New Year 2023: एक्ट्रेस फातिमा सना शेख देर न्यू ईयर विश करने की वजह से नेटिजंस के निशाने पर आ गई हैं. जिसकी वजह से 'दंगल' फेम फातिमा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
Fatima Sana Shaikh Troll: साल 2016 में आई सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'दंगल' (Dangal) से अपनी खास पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) बी टाउन की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार हैं. आए दिन फातिमा शेख का नाम लाइमलाइट का हिस्सा बनता है. लेकिन फिलहाल फातिमा सना शेख का नाम ट्रोलिंग की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ. सोशल मीडिया पर देर से हैप्पी न्यू ईयर विश करने की वजह से फातिमा नेटिजंस के निशाने पर आ गई हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं फातिमा सना शेख
फातिमा सना शेख ने रविवार रात में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. फातिमा सना शेख के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस के ऊपर बिजलियां गिराने का काम करती दिखाई दे रही हैं. फातिमा का ये वीडियो काफी शानदार है और उसमें फातिमा सना शेख लुक उससे भी ज्यादा लाजवाब है. लेकिन फातिमा के लिए इस वीडियो का कैप्शन मुसीबत बन गया है, जिसकी वजह से दंगल एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, इस वीडियो के कैप्शन में फातिमा सना शेख ने अपने फैंस को नए साल की मुबारकबाद दी है. जिसको लेकर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- 'कौन सा कलैंडर यूज करती हो मैम, जो आठ दिन बाद आपको न्यू ईयर विश करने की याद आ रही है.' एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'अब से दिसबंर 38 दिन का हुआ करेगा और मेरा न्यू ईयर तो 8 जनवरी को ही मनेगा.' इस तरह से न्यू ईयर की लेट विश फातिमा सना शेख के लिए फजीहत बन गई है.
View this post on Instagram
इस फिल्म में नजर आएंगी फातिमा सना शेख
'दंगल' (Dangal) फिल्म के जरिए कमाल की एक्टिंग की बदौलत फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) रातों-रात स्टार बन गईं. इसके बाद फातिमा ने 'लूडो, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, सूरज पर मंगल भारी और थार' जैसी कई फिल्में की हैं. आने वाले समय में फातिमा सना शेख एक्टर विक्की कौशल के साथ फिल्म 'सैम बहादुर' में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- OMG! साउथ सिनेमा में डेब्यू से पहले Janhvi Kapoor ने बढ़ाई अपनी फीस, रश्मिका मंदाना को भी पछाड़ा