‘दंगल’ के लिए कटवाए थे बाल, अब ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में इस लुक में नजर आएंगी फातिमा सना शेख
फातिमा अपनी अगली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में व्यस्त हैं. फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं, जिनमें उनका अलग ही लुक नजर आ रहा है .
![‘दंगल’ के लिए कटवाए थे बाल, अब ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में इस लुक में नजर आएंगी फातिमा सना शेख ‘Dabang’ Girl Fatima Sana Sheikh took shave of her eyebrows ‘दंगल’ के लिए कटवाए थे बाल, अब ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में इस लुक में नजर आएंगी फातिमा सना शेख](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/29121737/fatima22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में अपनी दाईं आई ब्रो में एक कट लगवाया है. यह सब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए किया है. आपको बता दें कि उन्होंने साल 2016 में फिल्म आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
फातिमा अपनी अगली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में व्यस्त हैं. फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके साथ बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ हैं.
गौरतलब है कि फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' साल 1839 में आई एक नॉवेल 'फिलिप मीडोज' पर आधारित हैं. ये फिल्म 'गैंग्स ऑफ ठग्स' की जिंदगी और क्रियाकलापों के बारे में हैं. ये वो लोग हैं जो 19वीं सदी के शुरुआत में ब्रिटिश साम्राज्य की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे थे. बता दें कि पिछले महीने फिल्म का गाना शूट करते वक्त आमिर और सना की तस्वीरें लीक हुई थीं.
Dance rehearsals ???????? A post shared by Fatima Sana Shaikh (@fatimasanashaikh) on
फिल्म की शूटिंग कई देशों में हुई है, जिसमें थाईलैंड और मोरक्को जैसे देश शामिल हैं. फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता जैकी श्रॉफ और शशांक अरोड़ा भी नज़र आएंगे. यह फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)