नई दिल्ली : चीन में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की रिकॉर्डतोड़ कमाई का सिलसिला जारी है. महज 12 दिन में ही फिल्म ने 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने 450.39 कमाई कर ली है.
आपको बता दें कि चीन में रिलीज से पहले ‘दंगल’ की वर्ल्डवाइड कमाई 742 करोड़ थी. अगर 450.39 करोड़ को इसमें जोड़ दिया जाए तो फिल्म की अबतक की वर्ल्डवाइड कमाई 1192.39 करोड़ रूपये हो चुकी है.
आपको यह भी बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 9 दिन में ही वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. भारतीय सिनेमा में ऐसा कारनामा करने वाली 'बाहुबली 2' पहली बनी. लेकिन कुछ दिनों के भीतर ही 1,000 करोड़ क्लब में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की भी एंट्री हो गई. वर्ल्डवाइड हजार करोड़ कमाने वाली 'दंगल' दूसरी फिल्म बनी.
जिस तरह से 'दंगल' चीन में ताबड़तोड़ कमाई कर ही है उससे ऐसा लगता है कि आमिर की यह फिल्म ‘बाहुबली 2’ को वर्ल्डवाइड कड़ी टक्कर दे सकती है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक ‘बाहुबली 2’ वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ के आंकड़े की तरफ कदम बढ़ा चुकी है. रमेश के मुताबिक 'बाहुबली 2' ने वर्ल्डवाइड अब तक 1450 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. 'बाहुबली 2' की ताबड़तोड़ कमाई को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जल्द ही फिल्म 1500 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर जाएगी. अगर ऐसा होता है तो 1500 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली ‘बाहुबली 2’ पहली फिल्म होगी.
गौरतलब है कि चीन में 'दंगल' को करीब 9 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और इस फिल्म का नाम ‘Shuaijiao Baba’ रखा गया है. इससे पहले आमिर की फिल्म ‘पीके’ भी चीन में रिलीज हो चुकी है. ‘पीके’ फिल्म ने चीनी सिनेमाघरों में 100 करोड़ रुपए का ग्रॉस कारोबार किया था.
इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 387 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है. ‘दंगल’ आमिर की दूसरी और भारत की पांचवी फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है. इस लिस्ट में ‘पीके’ और ‘दंगल’ के साथ-साथ सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और प्रभास की 'बाहुबली 2' का भी नाम शामिल है.
बता दें कि नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और साक्षी तंवर मुख्य भूमिका में हैं.
यहां देखें दोनों फिल्मों की ट्रेलर-