एक्टर दानिश सैत ने अन्या रंगास्वामी से की शादी, अनुष्का शर्मा और दीया मिर्जा समेत कई सेलेब्स ने दी बधाई
एक्टर और कॉमेडियन दानिश सैत ने अन्या रंगास्वामी से शादी कर ली है. इसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. उनकी शादी में परिवार और दोस्तों को मिलाकर कुल 15 लोग शामिल हुए थे.
![एक्टर दानिश सैत ने अन्या रंगास्वामी से की शादी, अनुष्का शर्मा और दीया मिर्जा समेत कई सेलेब्स ने दी बधाई Danish Sait Anya Rangaswami wedding Anushka Sharma dia mirza wishes newlyweds एक्टर दानिश सैत ने अन्या रंगास्वामी से की शादी, अनुष्का शर्मा और दीया मिर्जा समेत कई सेलेब्स ने दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/12/f7cfe0a862fcf9ddf580fe61079373f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर, कॉमेडियन दानिश सैत ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने ग्राफिक डिजाइनर अन्या रंगास्वामी से शादी कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. उन्होंने कपल की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि रिंग एक्सचेंज समारोह में परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए. उनके शादी में समारोह में सिर्फ 15 लोग ही शामिल हुए.
दानिश सैत ने अन्या रंगास्वामी के साथ वाली दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को हग कर रहे हैं. ये तस्वीर संभवतः शादी के दौरान की है. इसमें दानिश लाल रंग की शेरवानी पहने हुए हैं जबकि अन्या एक सिल्क की साड़ी में हैं. उनके चारों तरफ फूलों के गुलदस्तें हैं. जबकि दूसरी तस्वीर मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस की है. इस तस्वीर में दोनों शादी का रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंचे हैं.
इस दौरान ने मुंह पर मास्क पहना हुआ है. अन्या रंगास्वामी हरे रंगे के फुल स्लीव मैक्सी गाउन में हैं जबकि दानिश कैजुअल शर्ट पैंट में दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दानिश ने लिखा,"अन्या और मैं कल हमारी शादी के रजिस्ट्रेशन के बाद, हमारे 15 करीबी परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में आज रिंग एक्सचेंड किया. हम अपने प्यार और साथ की इस यात्रा को शुरू कर रहे हैं, कृपया हमें आशीर्वाद दें और हमें अपना प्यार भेजें."
यहां देखिए दानिश सैत का ट्वीट-
Anya and I exchanged rings today in the presence of 15 of our closest family & friends, following our registered wedding yesterday. As we embark on this journey of love and togetherness, please bless us and send us your love. pic.twitter.com/TQ4jdszvet
— Danish Sait (@DanishSait) June 10, 2021
अनुष्का शर्मा और दीया मिर्जा ने दी बधाई
बता दें कि दानिश सैत एक्ट्रेस कुबरा सैत के भाई हैं. उनकी इस पोस्ट पर उनके फैंस और दोस्त शादी की शुभकामनाएं और प्यार भेज रहे हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने लिखा, "बधाई हो दोस्तों." दिया मिर्जा ने लिखा,"आप दोनों को मुबारक और बहुत सारा प्यार." अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने कमेंट में लिखा,"बहुत बहुत शुभकामनाएं और ईश्वर आपको बनाएं रखे."
ये भी पढ़ें-
World Day Against Child Labour: आयुष्मान खुराना बोले- ऐसा होने से रोकने के लिए...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)