(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Danny Denzongpa Birthday: एक्टर बनने गए मुंबई तो ऑफर हुई गार्ड की नौकरी, जया बच्चन से है नाम का खास कनेक्शन... जानें डैनी डेन्जोंगपा से जुड़े अनसुने किस्से
Danny Denzongpa Birthday: डैनी का असली नाम Tshering Pentso था. एक्टर ने डैनी ने हिंदी के साथ-साथ नेपाली, तमिल, तेलुगु और हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया और खलनायक के रोल के लिए घर-घर पहचाने गए.
Danny Denzongpa Birthday: डैनी डेन्जोंगपा का नाम बॉलीवुड के दिग्गज खलनायकों में शुमार किया जाता है. सिक्किम से आने वाले डैनी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने अपने अब तक के करियर में फिल्मों में एक से एक रोल निभाकर खूब शोहरत हासिल की है. लेकिन कभी ऐसा भी था जब एक्टर बनने का ख्वाब देख मुंबई पहुंचे डैनी को डायरेक्टर ने गार्ड की नौकरी ऑफर कर दी.
डैनी डेन्जोंगपा एक बार मोहन कुमार के बंगले में जा पहुंचे. उस बंगले में सिक्किम के कई गार्ड थे और इसी वजह से डैनी को बंगले में आसानी एंट्री मिल गई. जब डैनी ने बंगले के अंदर जाकर मोहन कुमार से मुलाकात की और उनके सामने एक्टर बनने की ख्वाहिश का इजहार किया तो डायरेक्टर उनपर खूब हंसे.
जया बच्चन ने दिया डैनी नाम
डायरेक्टर ने डैनी से ये तक कह दिया था कि वे अपने बंगले के बराबर में एक बंगला बनाने वाले हैं जिसमें डैनी गार्ड बन जाएं. मोहन कुमार से बदला लेने के लिए बाद में डैनी ने डायरेक्टर के बंगले के पास वाली जमीन खरीदी और उसपर खुद का बंगला बनवाया. डैनी का असली नाम Tshering Pentso था और उन्हें डैनी नाम देने वाली कोई और नहीं बल्कि उनकी बैचमेट रहीं जया बच्चन थीं.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर
डैनी डेन्जोंगपा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'मेरे अपने' (1971) से की. 1973 में उन्होंने फिल्म 'धुंध' में पहली बार नेगेटिव किरदार निभाया और छा गए. इसके बाद वे साल 2003 में हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट के साथ'सेवन ईयर्स इन तिब्बत' में नजर आए.
पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजे गए एक्टर
डैनी ने हिंदी के साथ-साथ नेपाली, तमिल, तेलुगु और हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. वे कांचा चीना, बख्तावर, खुदा बख्श जैसे किरदार निभाकर घर-घर जाने गए और साल 2003 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया.